Wednesday, September 17, 2025

CG: राज्य में महिलाओं को उद्योग, व्यवसाय एवं व्यापार में बढ़ावा देने  की नवीन योजना को लेकर विचार-विमर्श शुरू…

  • उद्योग विभाग के सचिव ने महिला उद्यमियों के लिए योजना तैयार करने मांगे सुझाव

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के परिपालन में राज्य में महिला समूहों, महिला उद्यमियों, महिला व्यवसासियों एवं महिला स्टार्टअप को व्यापार उद्योग स्थापित करने के लिए नवीन योजना तैयार करने के लिए गहन विचार-विमर्श शुरू हो गया है। वाणिज्य उद्योग एवं महिला बाल विकास के सचिव श्री भुनेश्वर यादव की अध्यक्षता में आज यहां महिला उद्यमियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं महिला सदस्य, महिला स्व सहायता समूह, लघु उद्योग भारती संघ, अनुजा एंड कम्पनी, भारतीय उद्योग परिसंघ, भारतीय तकनीकी एवं वित्तीय कंसल्टेंट, व्ही.आई.पी.आर फाउण्डेंसन, छत्तीसगढ़ तथा यंग इंडिया रायपुर, के सदस्य व उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उद्योग विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में राज्य में प्रचलित औद्योगिक नीति एवं मुख्य मंत्री युवा स्व रोजगार योजना के अतंर्गत महिला उद्यमियों एवं महिला स्व सहायता समूहों को कौन-कौन सी वित्तीय सुविधायें राज्य शासन द्वारा प्रदान की जा रही है। अन्य राज्यों में महिला उद्यमियोें को दी जा रही वित्तीय सुविधाओं के बारे में भी प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। बैठक मंे उपस्थित प्रतिभागियों ने वर्तमान में प्रचलित नीति एवं योजना पर अपने सुझाव दिए एवं अन्य राज्यों में प्रचलित अच्छे प्रयासों को भी राज्य की नवीन महिला उन्मुखी नीति मेें सम्मिलित करने का आग्रह किया।

सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा समस्त औद्योगिक संघों, महिला स्व सहायता समूहों, शिक्षण संस्थानों एवं समस्त महिला उद्यमियों से उक्त नीति के निर्माण हेतु अपने सुझाव उद्योग विभाग की ई-मेल-आई-डी कजपब.कपतमबजवतंजमण्बह/हवअण्पद में 07 दिवस के देने का आग्रह किया गया, ताकि महिला उद्यमियों के आवश्यकता अनुरूप नीति का निर्माण किया जा सके। 



                                    Hot this week

                                    रायपुर : महासमुंद जिले में 57 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

                                    व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सिलेंडरों के दुरुपयोग का मामला रायपुर: कलेक्टर...

                                    रायपुर : राजभवन में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

                                    रायपुर: राजभवन में आज विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories