Tuesday, September 16, 2025

CG: लड़कियों के बीच ढिशुम-ढिशुम… बीच बाजार एक-दूसरे पर जमकर चलाए लात-घूंसे, गालीगलौज भी की; मारपीट की वजहों का पता नहीं

बैकुंठपुर के बीच बाजार में खुलेआम मारपीट करती हुई लड़कियां। - Dainik Bhaskar

बैकुंठपुर के बीच बाजार में खुलेआम मारपीट करती हुई लड़कियां।

कोरिया: जिले के बैकुंठपुर के बीच बाजार में लड़कियों के बीच जमकर ढिशुम-ढिशुम हुई। लड़कियों के 2 ग्रुप आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए। हालांकि इनके बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बैकुंठपुर बाजारपारा पैलेस रोड हनुमान मंदिर के सामने सोमवार को लड़कियों का ग्रुप आमने-सामने आ गया। पहले तो उनमें कुछ विवाद हुआ, फिर दोनों ही ओर से लड़कियों ने एक-दूसरे को गाली देना शुरू कर दिया। इससे मामला और बिगड़ गया और लड़कियां एक-दूसरे के साथ गुत्थमगुत्था हो गईं। उन्होंने एक-दूसरे पर जमकर लात और घूंसे चलाए, साथ ही जमकर गालीगलौज की।

वीडियो में दिख रही लड़कियां नाबालिग बताई जा रही हैं। पुलिस ने कहा कि दोनों ही पक्षों ने मामला दर्ज नहीं कराया है।

वीडियो में दिख रही लड़कियां नाबालिग बताई जा रही हैं। पुलिस ने कहा कि दोनों ही पक्षों ने मामला दर्ज नहीं कराया है।

बीच बाजार में लड़कियों की मारपीट से ट्रैफिक जाम हो गया। आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने लड़कियों को काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कुछ भी सुनने के बजाय एक-दूसरे के साथ हाथापाई जारी रखी। इस बीच कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। काफी देर के बाद लड़कियां एक-दूसरे से अलग हुईं और अपने-अपने रास्ते चली गईं।

इधर सिटी कोतवाली बैकुंठपुर थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने कहा कि वायरल वीडियो उन्होंने भी देखा है। इसमें शामिल लड़कियां नाबालिग लग रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस के पास शिकायत नहीं की है। अगर उन्हें शिकायत मिलती है, तो वे उस पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद अपने स्तर पर पुलिस इन लड़कियों की तलाश करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि लड़कियां खालपारा की रहने वाली बताई जा रही हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories