Sunday, July 6, 2025

CG: जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला संपन्न, 800 से ज्यादा लोगों को मिला शिविर का लाभ…

कोरिया: आयुष विभाग छत्तीसगढ शासन एवं संचालनालय आयुष रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. ए.एन. सिंह निर्देशन में ग्राम पोड़ी बचरा में निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में आयुर्वेद विभाग के आयुर्वेद यूनानी एवं होम्योपैथिक के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क उपचार प्रदान किया गया। शिविर में विशेष रूप से अग्नि कर्म एवं रूपिंग थेरेपी द्वारा चिकित्सा की गई। शिविर में आयुर्वेद विद्या से 548 रोगी, यूनानी विद्या से 121 रोगी तथा होम्योपैथिक विद्या 181 रोगी एवं अग्नि कर्म तथा कंपिंग थैरिपी द्वारा 52 रोगियों का उपचार किया गया। इस प्रकार 850 रोगियों की चिकित्सा सुविधा प्रदान की गयी।

शिविर को सफल बनाने में शिविर प्रभारी डॉ. राजेश एम.यादव, डॉ. ज्ञानेंद्र कुशवाहा, डॉ. एल्बिना ग्रेस टोप्पो, डॉ. जवाहर यादव, डॉ. गीतेश पटेल, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. नाजिया अंसारी, डॉ. अपनिंद्र त्रिगुणापन, डॉ. तपन चंद्र वशी एवं फार्मासिस्ट श्री राजेश विश्वकर्मा, श्री मथुरा प्रसाद बैगा, श्री प्रशांत कुमार, श्री डागेश्वर साहू, श्री महेंद्र बड़ाइक तथा औषधालय सेवक श्री पीतांबर सिंह नेताम, श्री हेमंत कुमार याहौत, श्री कुलवंत बेक, श्री पूर्ण चंद्र नाहक एवं श्री विनय त्रिपाठी जी का योगदान रहा। शिविर में जिला आयुर्वेद अधिकारी कोरिया डॉ. ए. एन. सिंह के द्वारा स्वास्थ रहने के आयुर्वेद अनुसार आहार विहार एवं कोविड-19 से बचने के लिए आवश्यक उपाय बताए। शिविर को सफल बनाने हेतु स्थानीय नागरिक एवं जनपद सदस्य श्री राहुल जायसवाल, श्री श्याम पैकरा, श्री नरेन्द्र जायसवाल एवं डॉ. सुभम जायसवाल का योगदान रहा।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img