Monday, September 15, 2025

CG: नवागढ़ विकासखंड में दिव्यांगजन प्रमाणीकरण यू.डी. आई.डी. पंजीयन शिविर का किया गया आयोजन…

जांजगीर-चांपा: कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों को उनके निवास के समीप स्थान पर मेडिकल बोर्ड की सुविधा दिलाये जाने के उद्देश्य से जिला के समस्त ब्लाकों में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण, यू.डी. आई.डी. पंजीयन, पेंशन साथ ही दिव्यांगजनों के मतदाता परिचय पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विकासखण्ड नवागढ़ के स्थानीय शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 66 अस्थि बाधित 31 बौद्धिक मंद, 23 श्रवण बाधित, 29 दृष्टि बाधित 19 बहु दिव्यांग एवं 11 अन्य श्रेणी अंतर्गत इस तरह कुल 179 दिव्यांगजनों का परीक्षण प्रमाणीकरण एवं यू.डी.आई.डी. पंजीयन का कार्य किया गया।

आगामी शिविर 13 फरवरी सोमवार को जनपद पंचायत बम्हनीडीह के जनपद पंचायत प्रांगण में आयोजित की जाएगी। शिविर में सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग श्री श्रीराम पप्पू बघेल, जनपद पंचायत नवागढ़ के उपाध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, उप संचालक समाज कल्याण श्री टी.पी. भावे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल कुमार, तहसीलदार श्री अमरनाथ श्याम, प्राचार्य श्री बी. के. पटेल, बी.ई.ओ. श्री विजय लहरे, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी श्री श्यामलाल कंवर, समाज शिक्षा संगठक श्री रतिराम श्रीवास, करारोपण अधिकारी श्री श्रीकांतगीर गोस्वामी एवं श्री अयोध्या प्रसाद बंजारे, सदस्य जनपद पंचायत पामगढ़ श्री फलस्वरूप अनंत, सरपंच प्रतिनिधि श्री किशोर कुमार कश्यप, सरपंच पचरी श्री राजेन्द्र प्रसाद खुंटे, गणमान्य नागरिक श्री देवचरण बघेल उपस्थित थे।

शिविर के सफल संपादन के लिए जिला मेडिकल बोर्ड के समस्त सदस्य सर्व श्री वरिष्ठ डॉक्टर श्री आर. वस्त्रकार, डा. सरोज कच्छप, डा. बी.एल.जागृती, डा. निकिता खेस एवं उनके सहायक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बम्बहनीडीह विकासखण्ड चाम्पा क्षेत्र अंतर्गत के समस्त दिव्यांगजनों से अपील किया गया है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभान्वित होवे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1003.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1003.8...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories