खैरागढ़: जिले में शादी का झांसा देकर डॉक्टर द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी डॉक्टर ने महिला के अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, मामला खैरागढ़ जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पारिवारिक डॉक्टर महेंद्र वर्मा ने इलाज के बहाने उससे करीबी बढ़ाई और शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
इलाज करवाने जाती तो करीब आने की करता कोशिश
पीड़ित महिला के मुताबिक जब वो अपना इलाज करवाने डॉक्टर के पास जाती, तब वो उसे शादी करने की बात करता और उसके करीब आने की कोशिश करता। आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो और फोटो भी बना रखा था। इन्हीं फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी डॉक्टर 3 सालों तक महिला का शोषण करता रहा।
पीड़िता के पति को किया ब्लैकमेल
जब पीड़िता ने अपनी मर्जी से शादी कर ली तो उसके बाद आरोपी डॉक्टर महेंद्र वर्मा उसके द्वारा किए गए सोशल मीडिया चैट, अश्लील वीडियो और फोटोग्राफ को उसके पति को भेज कर ब्लैकमेल करने लगा। इससे तंग आकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
(Bureau Chief, Korba)