Wednesday, December 3, 2025

              CG: खूंखार क्रिमिनल गिरफ्तार… रिवॉल्वर दिखाकर अवैध वसूली करते पुलिस ने पकड़ा; सिपाही को भी मार चुका है गोली

              भिलाई: दुर्ग पुलिस ने शनिवार को खूंखार अपराधी वीरेंद्र सेन उर्फ वीरेंद्र नाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वो लोगों को रिवॉल्वर दिखाकर अवैध वसूली कर रहा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से रिवाल्वर की भी जब्त की है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

              सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आरोपी कृष्णा नगर में रिवॉल्वर लेकर दहशत फैला रहा था। आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। हथियार के बल पर लोगों से अवैध वसूली भी की। इस दौरान पुलिस को आता देख वीरेंद्र नाई भागने लगा था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा।

              आरोपी के पास से जब्त की गई पिस्टल

              आरोपी के पास से जब्त की गई पिस्टल

              सिपाही को मार चुका है गोली

              बता दें कि आरोपी वीरेंद्र नाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में भेजा गया, जहां से कोर्ट ने न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। आरोपी पर सिपाही को गोली मारने का भी अपराध दर्ज है। इसके साथ ही कई मामले पहले से अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : बड़ेडोंगर एवं सलना में 726 बोरी धान जब्त : अवैध परिवहन पर हुई कार्यवाही

                              रायपुर: जिला प्रशासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025...

                              रायपुर : ‘गाँधी शिल्प बाजार-2025’

                              100 शिल्पकारों द्वारा आकर्षक हस्तशिल्प कलाकृतियों का प्रदर्शन एक...

                              रायपुर : बस्तर ओलंपिक 2025 : नक्सल प्रभावित इलाकों से उभरती खेल प्रतिभा—कोसी

                              बस्तर ओलंपिक में दंतेवाड़ा वॉलीबॉल टीम सदस्य, अब कर...

                              रायपुर : कबीरधाम में डिजिटल शिक्षा क्रांति का वनांचल तक विस्तार

                              स्मार्ट क्लासेज से कठिन विषयों की बुनियादी समझ होगी...

                              Related Articles

                              Popular Categories