Wednesday, January 28, 2026

            CG: खूंखार क्रिमिनल गिरफ्तार… रिवॉल्वर दिखाकर अवैध वसूली करते पुलिस ने पकड़ा; सिपाही को भी मार चुका है गोली

            भिलाई: दुर्ग पुलिस ने शनिवार को खूंखार अपराधी वीरेंद्र सेन उर्फ वीरेंद्र नाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वो लोगों को रिवॉल्वर दिखाकर अवैध वसूली कर रहा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से रिवाल्वर की भी जब्त की है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

            सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आरोपी कृष्णा नगर में रिवॉल्वर लेकर दहशत फैला रहा था। आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। हथियार के बल पर लोगों से अवैध वसूली भी की। इस दौरान पुलिस को आता देख वीरेंद्र नाई भागने लगा था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा।

            आरोपी के पास से जब्त की गई पिस्टल

            आरोपी के पास से जब्त की गई पिस्टल

            सिपाही को मार चुका है गोली

            बता दें कि आरोपी वीरेंद्र नाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में भेजा गया, जहां से कोर्ट ने न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। आरोपी पर सिपाही को गोली मारने का भी अपराध दर्ज है। इसके साथ ही कई मामले पहले से अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।


                          Hot this week

                          रायपुर : मंत्रिपरिषद की बैठक 4 फरवरी को होगी

                          रायपुर (BCC NEWS 24): मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय...

                          Related Articles

                          Popular Categories