Sunday, December 22, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या... जमीन विवाद में...

              CG: बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या… जमीन विवाद में बना जानी दुश्मन, शराब के नशे में पीट-पीटकर मार डाला

              गरियाबंद में शराब के नशे में भाई ने भाई को मार डाला

              गरियाबंद: जिले में बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर भाई अपने अपने भाई के लिए जानी दुश्मन बन गया. छुरा थाना क्षेत्र का मामला है।

              मिली जानकारी के मुताबिक कोठीगांव निवासी फूलकुमार और फूलसिंह दोनों सगे भाई हैं। दोनों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। छोटा भाई फूलसिंह अपने परिवार के साथ गरियाबंद में रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था।

              गरियाबंद में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट।

              गरियाबंद में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट।

              शराब के नशे में उपजा विवादइसी बीच नवाखाई त्योहार के चलते वह अपने गांव आया हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों भाई कल शराब के नशे में थे। पुराना विवाद उपज गया, जिसके चलते बड़े भाई फूलकुमार ने अपने छोटे भाई फूलसिंह पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिसमें छोटे भाई फूलसिंह की मौत हो गई।

              छुरा में बड़ा भाई शराब के नशे में बना हत्यारा

              छुरा में बड़ा भाई शराब के नशे में बना हत्यारा

              पुलिस कर रही मामले की जांच

              सूचना मिलते ही छुरा थाना की टीम कोठी गांव पहुंची। उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस जांच के बाद ही सही कारण के स्पष्ट होने की बात कही जा रही है। एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने घटना की पुष्टि की है।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular