Thursday, October 23, 2025

CG: राज्यपाल अनुसुईया उइके को माना स्थित स्टेट हैंगर पर दी गई भाव-भीनी विदाई…

  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर दी विदाई
  • विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत सहित अनेक मंत्रियों, विधायकों ने भी दी विदाई

रायपुर: राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को आज यहां माना स्थित स्टेट हैंगर पर भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें विमानतल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सुश्री उइके को पुष्प गुच्छ भेंट कर विदाई दी। इसके साथ ही साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कोरबा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी सुश्री उइके को विदाई दी।

उल्लेखनीय है कि सुश्री उइके  को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है । वही छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन कल सवेरे 9:45 बजे माना विमान तक पहुंचेंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ,रायपुर संभाग के आयुक्त श्री यशवंत कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी , सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री कमलप्रीत सिंह, राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखो, श्री अजय यादव, कलेक्टर रायपुर श्री सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    KORBA : राज्योत्सव आयोजन के संबंध में बैठक 24 अक्टूबर को

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले...

                                    KORBA : सतनाम प्रांगण में विधायक निधि से 64 लाख रू. की लागत से बनेगा भव्य डोम

                                    उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने किया भूमिपूजन, बाबा...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories