Wednesday, October 29, 2025

              CG: करंट लगने से किसान और उसके 2 बैलों की मौत… धान का रोपा लगाने के लिए खेत तैयार करते वक्त 11 केवी का तार गिरा

              खेत में पड़ा किसान और दो बैलों का शव।

              सरगुजा: जिले के ग्राम जजगा ऊपरपारा के रहने वाले किसान और उसके 2 बैलों की करंट लगने से मौत हो गई। किसान अपने बैलों के साथ धान का रोपा लगाने के लिए खेत तैयार कर रहा था। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, ग्राम जजगा ऊपरपारा का रहने वाला युवा किसान मंजू खलखो (28 वर्ष) बुधवार को धान का रोपा लगाने के लिए खेत तैयार कर रहा था। एक जोड़ी बैलों के साथ वह खेत में पाटा (कीचड़नुमा खेत का समतलीकरण) मार ही रहा था कि अचानक ऊपर से गुजरा 11 केवी का तार टूटकर वहां आ गिरा। इसकी चपेट में आकर किसान और उसके दोनों बैलों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छोटा भाई राजकुमार खलखो घटनास्थल से थोड़ी दूर था, जिसके कारण वो बाल-बाल बच गया।

              हादसे से गुस्साए लोगों ने सीतापुर-मैनपाट मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

              हादसे से गुस्साए लोगों ने सीतापुर-मैनपाट मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

              गनीमत ये रही कि रोपा लगाने के दौरान ये घटना नहीं घटी, वरना 9 महिलाएं भी इस हादसे का शिकार हो सकती थीं। ये महिलाएं खेत में आने का इंतजार कर रही थीं। हादसे के बाद किसान की पत्नी और 4 बेटियों सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना के साढ़े 3 घंटे बाद पुलिस-प्रशासन और विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इससे ग्रामीणों में रोष बढ़ गया और उन्होंने सीतापुर-मैनपाट मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

              भाजपा नेता प्रभात खलखो, भगत सिंह, विंधेश्वरी पैंकरा, विक्की सोनी ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के साथ सीतापुर-मैनपाट मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। आवागमन बाधित होने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। पुलिस-प्रशासन और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी, साथ ही तात्कालिक सहायता राशि के रूप में मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए प्रदान किए। इसके बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया। मुआवजे की शेष राशि 15 दिनों के भीतर देने का आश्वासन दिया गया।

              4 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

              करंट से युवा किसान की मौत के बाद उसकी 4 बेटियों के सिर से पिता का साया उठा गया। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने इसके लिए बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को दोषी ठहराया है। घटना के दौरान भाजपा नेताओं के अलावा मृतक का भाई राजकुमार खलखो, तहसीलदार मैनपाट एसएन राठिया, थाना प्रभारी अश्विनी सिंह, जेई विद्युत विभाग नीरज कुजूर समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। बाद में पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।


                              Hot this week

                              रायपुर : रोशनी की किरण बनकर आई प्रधानमंत्री आवास योजना

                              नियद नेल्ला नार ग्राम संतोषपुर के श्री लखमू ने...

                              Related Articles

                              Popular Categories