Thursday, October 9, 2025

CG: ई-स्कूटी के शो रूम में लगी आग.. कई गाड़ियां जलीं, लाखों रुपए का नुकसान; शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

सरगुजा: अंबिकापुर के एमजी रोड पर गुरुवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां स्थित एक इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि उसने देखते ही देखते कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इधर सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ रोड में टुनवाल ई-स्कूटी शोरूम है, जहां रात 9 बजे आग लग गई। शो रूम का संचालक अपनी शॉप को बंद करके घर पहुंचा ही था कि स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी उसे दी। वो तुरंत वापस शोरूम पहुंचा। लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

आग पर पाया गया काबू।

आग पर पाया गया काबू।

शोरूम के मालिक शुभम सिंह ने बताया कि 30 से अधिक गाड़ियां यहां रखी हुई थीं। कई गाड़ियों के जल जाने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इधर मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : 144 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त

                                    रायपुर: बलौदाबाजार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास से दशोदा को सिर्फ घर नहीं, खुशियों का संसार मिला

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जीवन में खुशियों की...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories