Thursday, July 3, 2025

CG: सिम्स के डीन के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी… खुद को भाजपा नेत्री बताकर युवती को डेंटिस्ट बनाने का दिया झांसा, फर्जी डीन से कराया इंटरव्यू, गिरफ्तार

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) में युवती को डेंटिस्ट बनाने के नाम पर 12 लाख रुपए ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के साथ पति और एक दूसरी महिला भी इस फ्रॉड में शामिल हैं, जो डीन बनकर डेंटिस्ट का इंटरव्यू ले रही थी और महिला ने अपने पति को डीन का पीए बताया था। पुलिस उन्हें भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

गोंड़पारा में रहने वाली स्वाति साहू (30) पति संकेत साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी की पढ़ाई की है। उनके पिता अजय साहू अनाज के व्यापारी हैं। सरकंडा के गुरु विहार कॉलोनी निवासी स्तुति जूलियस उनके पिता की दुकान में सामान लेने आती थी। तब उनकी जान पहचान हुई थी। वह अपने आप को भाजपा नेत्री बताती थी। इस दौरान महिला ने स्वाति को सिम्स में डेंटिस्ट बनाने का दावा किया और इसके एवज में पैसों की मांग की।

पहले दिए पांच लाख फिर सात लाख रुपए और मांगी
उसकी बातों में आकर स्वाति सिम्स में डेंटिस्ट बनने का सपना देखने लगी और नौकरी के लिए सौदा कर ली। स्वाति ने स्तुति जूलियस को साल 2021 में पांच लाख रुपए दे दी। पैसे देने के बाद महिला ने डीन से उसका इंटरव्यू कराया। इंटरव्यू होने के बाद उसने स्वाति से सात लाख रुपए की और डिमांड की। साथ ही बताया कि उसके कुछ डाक्यूमेंट मंत्रालय में रूका है। पैसे देने के बाद नियुक्ति आदेश मिल जाएगा। स्वाति ने बाद में उसे सात लाख रुपए और दे दी। लेकिन, इसके बाद भी न तो नियुक्ति आदेश मिला और न ही महिला ने पैसे वापस किए।

परिचित की महिला को डीन बनाकर कराई थी इंटरव्यू, अब गिरफ्तार
स्वाति को जब नियुक्ति आदेश नहीं मिला, तब वह पैसे वापस मांगने लगी। इस पर महिला उसे घूमाती रही। परेशान होकर स्वाति ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में कर दी। इसके बाद पुलिस ने स्तुति जूलियस को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जांच में पता चला कि उसने अपने पति अनिश जूलियस को डीन का कथित पीए बताया था और स्वाति से बात कराई थी। फिर उसने इस षडयंत्र में अपने परिचित की कतियापारा निवासी महिला सपना देवांगन उर्फ कनन को तत्कालीन डीन तृप्ति नागरिया के रूप में पेश की और फोन से कांफ्रेस में लेकर उसका इंटरव्यू कराया था। पुलिस ने स्तुति के साथ ही सपना देवांगन और अनिश जूलियस को भी हिरासत में लिया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img