Tuesday, October 15, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: नशीली दवा खिलाकर 14 साल की नाबालिग का किया गैंग रेप.....

CG: नशीली दवा खिलाकर 14 साल की नाबालिग का किया गैंग रेप.. 3 युवकों को पुलिस ने पकड़ा, चौथे की तलाश जारी

फाइल फोटो

छ्त्तीसगढ़: जगदलपुर में 4 युवकों ने एक 14 साल की नाबालिग का गैंग रेप किया है। दुष्कर्म करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस इस मामले के बारे में मीडिया से कुछ कहने बचती नजर आ रही है। मामला जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 जनवरी को नाबालिग का गैंग रेप हुआ है। रेप की वारदात को अंजाम देने वाले युवक बलौदाबाजार के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि, सारे युवक कुछ समय से जगदलपुर में ही किसी कारण से रह रहे थे। इनमें से एक युवक की जगदलपुर की ही रहने वाली नाबालिग लड़की से पहले से ही दोस्ती थी।

12 जनवरी को युवक नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर गया। फिर शहर में ही किसी ठिकाने पर उसे नशीली दवा पिलाई। जिसके बाद अपने अन्य तीन और दोस्तों को वहीं बुला लिया। सभी ने नाबालिग का गैंग रेप कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी नाबालिग को वहीं छोड़कर भाग निकले। जिसके बाद नाबालिग लड़की ने अपने साथ हुई इस दरिंदगी के बारे में परिजनों को जानकारी दी।

परिजनों ने मामले की शिकायत बोधघाट पुलिस से की। पुलिस फौरन युवकों की तलाश में जुट गई थी। उसी दिन तीन लोगों को पकड़ लिया गया था। चौथा मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने अब तक इस मामले का खुलासा नहीं किया है। ASP निवेदिता पॉल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि, 3 लोगों को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि, मैं अभी बाहर हूं। ज्यादा जानकारी बोधघाट थाने से मिल पाएगी।

इधर, इस संबंध में जब बोधघाट थाना प्रभारी से थाने के सरकारी नंबर पर कॉल करके मामले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ऐसी कोई घटना का न होना बताया। जब उनसे कहा गया कि, ASP ने 3 लोगों के पकड़े जाने की बात कही है तो उन्होंने कहा कि, 2 दिन पहले एक मामला सामने आया है। लेकिन, अभी कुछ नहीं बता पाएंगे। जानकारी CSP देंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular