Friday, September 20, 2024




Homeछत्तीसगढ़CG: राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में लोकनृत्य प्रतियोगिता में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पहले...

CG: राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में लोकनृत्य प्रतियोगिता में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पहले स्थान पर…

रायपुर: राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में चल रहे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव -2023 के अंतर्गत पहले दिन 28 जनवरी को आयोजित लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी संभागों से आए लोकनृत्य दलों के सदस्यों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। 40 वर्ष से अधिक के आयुवर्ग में पहला स्थान बिलासपुर संभाग के जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के लोकनृत्य दल ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 40 से अधिक आयुवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के लोकनृत्य दल के सभी पुरुष सदस्य पीला कुर्ता, नीला कोट एवं सफेद धोती के परिधान एवं गमछा कलगी बांधे हुए लोकनृत्य दल ने रोमांचकारी सामंजस्य के साथ कदम से कदम मिलाकर बेहतरीन प्रस्तुति दी। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के अंतर्गत मुख्य मंच में हो रहे लोकनृत्यों की प्रस्तुतियों के प्रति दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular