Thursday, November 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: शासन की योजनाओं का किया जा रहा है प्रचार-प्रसार...

CG: शासन की योजनाओं का किया जा रहा है प्रचार-प्रसार…

  • सूचना शिविर सह विकास प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं की दिख रही झलक
  • सूचना शिविर सह विकास प्रदर्शनी का हॉट-बाजार में ग्रामीणों ने लिया लाभ

बलरामपुर: जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के विकासखंड कुसमी के ग्राम पंचायत कोरंधा के साप्ताहिक हॉट बाजार में सूचना शिविर सह विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियो ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए शासन की योजनाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सेवा-जतन-सरोकार, न्याय का नया अध्याय, जनमन, संबल सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित ब्रोसर-पाम्पलेट का वितरण भी किया गया। योजनाओं की अत्यंत सहज और सरल भाषा में जानकारी पाकर सभी ने इसकी सराहना भी की।

राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से खेती किसानी के प्रति लोगो का रूझान बढ़ा

साप्ताहिक हॉट बाजार करने आये चिंतामणी मिंज ग्राम खजुरी, मंगरू राम ग्राम देवरी, पतलू राम ग्राम हंसपुर निवासी किसानों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से खेती किसानी के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है। उत्पादन का उचित मूल्य मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है। किसानों का आत्म सम्मान बढ़ा है। छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का अन्य राज्य भी अनुकरण कर रहें है। इसके साथ उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी लोगों में जागरूकता का माध्यम है, जिसमें मुख्य रूप से गोधन न्याय, योजना सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन वनोपज खरीदी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कुल, राजीव युवा मितान क्लब, बिजली बिल हाफ योजना, श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना को प्रदर्शित किया गया है। जिससे  आम नागरिक शासन की योजनाओं का फायदा उठा सके।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular