Friday, January 17, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : क्रेडिट कार्ड पर बोनस के लालच में 1 लाख पार,...

              CG : क्रेडिट कार्ड पर बोनस के लालच में 1 लाख पार, युवक ने साइबर ठग को बता दिया OTP, थाने में FIR दर्ज

              BILASPUR: बिलासपुर में क्रेडिट कार्ड पर बोनस पाने के लालच में आकर युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। साइबर ठग ने उसे क्रेडिट कार्ड पर बोनस दिलाने का झांसा देकर बैंक अकाउंट का ओटीपी ले लिया और खाते से 1 लाख 28 हजार रुपए पार कर दिया। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।

              ठगी के शिकार युवक की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। ग्राम जलसो निवासी दिलीप कुमार बर्मन बलौदाबाजार में डिकांस क्राफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है। बलौदाबाजार के एक्सिस बैंक में उनका अकाउंट है। जहां से उसने क्रेडिट कार्ड लिया है।

              बोनस पाइंट आने और पैसे जमा कराने का झांसा

              बीते 10 अप्रैल को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। उस समय वह अपने पर था। फोन करने वाले ने अपने आपको बैंक अधिकारी बताया और उसके क्रेडिट कार्ड पर बोनस पाइंट आने और पैसे जमा कराने का झांसा दिया।

              झांसे में आकर बता दिया ओटीपी

              इस दौरान कथित बैंक अपसर ने उसे बोनस के तौर पर पैसे ट्रांसफर करने का झांसा दिया। साथ ही उसे कहा कि उसके मोबाइल पर ओटीपी कोड आएगा। उसे बताना पड़ेगा। लालच में आकर युवक ने अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को कथित बैंक अफसर को बता दिया।

              तीन किश्तों में एक लाख 28 हजार रुपए पार

              इसके बाद उसके बैंक अकाउंट से तीन किश्तों में एक लाख 28 हजार रुपए पार हो गए। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। इस बीच वह शिकायत लेकर बैंक गया, तब उसे ठगी का पता चला। जिसके बाद उसने थाने में शिकायत की। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular