Tuesday, December 30, 2025

              CG: हाईप्रोफाइल रेप केस में युवती को HC का नोटिस.. नेता प्रतिपक्ष के बेटे की याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, 24 फरवरी को अगली सुनवाई

              बिलासपुर हाईकोर्ट।

              बिलासपुर: हाईकोर्ट ने हाईप्रोफाइल रेप केस में फंसे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल की याचिका पर सुनवाई से पहले पीड़ित युवती को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। रेप पीड़ित युवती का जवाब के बाद ही हाईकोर्ट में पलाश चंदेल की याचिका पर सुनवाई होगी। प्रकरण की अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी। इस केस में युवती पहले ही पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोपी को बचाने का आरोप लगा चुकी है।

              रेप केस के आरोप में FIR दर्ज होने के बाद से पलाश चंदेल फरार चल रहा है। इधर, अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। अपने वकील हरि अग्रवाल के माध्यम से याचिका में बताया गया है कि उसे राजनीतिक रूप से झूठे केस में फंसाया गया है। साथ ही कहा है कि पुलिस की एफआईआर दुष्प्रेरित है। इसलिए घटना स्थल कहीं और किसी दूसरे जिले के थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

              याचिका में पुलिस की एफआईआर को चुनौती देते हुए रद्द करने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता के वकील ने याचिका में तर्क दिया है कि जिस युवती ने शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। वह पहले से ही शादीशुदा है। ऐसे में शादीशुदा युवती को दोबारा शादी करने के लिए झांसा कैसे दे सकता है।

              पलाश चंदेल के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया है एफआईआर।

              पलाश चंदेल के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया है एफआईआर।

              हाईकोर्ट ने युवती को जारी किया नोटिस
              इधर, हाईकोर्ट ने दुष्कर्म पीड़ित युवती को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। युवती का जवाब आने के बाद अब 24 फरवरी को प्रकरण की सुनवाई होगी। मालूम हो कि हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के केस में जमानत देने या पुलिसिया कार्रवाई को चुनौती देने जैसे केस में नया नियम बनाया है। इसके तहत केस की सुनवाई तभी हो सकती है, जब रेप पीड़िता की सहमति हो। यही वजह है कि हाईकोर्ट ने इस केस में युवती से जवाब मांगा है।

              राजनीतिक दबाव में आरोपी को बचाने का आरोप
              रेप पीड़ित युवती ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को बचाने का आरोप लगा चुकी है। बीते दिनों आईजी ऑफिस पहुंची युवती ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की थी। इस दौरान युवती ने मीडिया से कहा था कि राजनीतिक प्रभाव के चलते इस गंभीर मामले को पुलिस की ओर से दबाने की कोशिश की जा रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘जशक्राफ्ट’ एवं जशपुर की जनजातीय मातृशक्ति के कौशल की सराहना की

                              मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय झारखंड के मांझाटोली में अंतरराज्यीय...

                              रायपुर : डिजिटल टोकन से आसान हुई धान खरीदी, किसानों को मिल रहा सीधा लाभ

                              सीमांत किसान ज्ञानेश्वर वैष्णव ने पारदर्शी व्यवस्था की सराहना...

                              Related Articles

                              Popular Categories