Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: खड़गवां में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल हुए...

CG: खड़गवां में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री

रायपुर: केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सभी पंचायतों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में 24 फ़रवरी 2024 को जनपद पंचायत खड़गवां में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। साथ ही प्रधानमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

 विकसित भारत संकल्प यात्रा

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी इस संकल्प यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की इस महत्वाकांक्षी योजना हेतु स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आभार व्यक्त किया और लोगों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया। खड़गवां में आयोजित संकल्प यात्रा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस, वन अधिकार पट्टा, राशन कार्ड का वितरण किया गया। इस मौके पर बच्चों तथा ग्रामीण कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासन की योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं शासन की जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य पूर्व निर्धारित स्थानों में लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनमती उर्रे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य विभाग टीम, पशु चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, फॉरेस्ट विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण जनों एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular