Sunday, January 12, 2025
              Homeछत्तीसगढ़CG: सागौन तथा बीजा लकड़ी के अवैध चिरान जप्त...

              CG: सागौन तथा बीजा लकड़ी के अवैध चिरान जप्त…

              • संलिप्त तीन आरोपियों को जेल
              • वन विभाग की छापामार कार्रवाई निरंतर जारी

              रायपुर: राज्य में वन विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए  संचालित अभियान के तहत बिलासपुर वनमंडल के अंतर्गत विगत दिवस कार्रवाई उपरांत अवैध कटाई तथा अतिक्रमण में संलिप्त तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

              वनमंडलाधिकारी बिलासपुर श्री कुमार निशांत के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा वन परिक्षेत्र रतनपुर अंतर्गत बानाबेल सर्किल के सोडाखुर्द परिसर में जांच के दौरान ग्राम सोडाखुर्द से दो आरोपियों तथा ग्राम लोहाड़िया से एक आरोपी को सागौन एवं अन्य मिश्रित प्रजातियों के वृक्षों की अवैध कटाई कर अतिक्रमण करते पाया गया। इनका अनुमानित मूल्य लगभग 2 लाख रूपए है। इसी तरह विभागीय टीम द्वारा ग्राम नांगचुआ में श्री ओंमकार गंर्धव के घर एवं बाड़ी में तलाशी कर कुल 11 नग बीजा लकड़ी के चिरान जप्त किए गए। जप्तशुदा चिरान को विक्रय डिपो कोटा में परिवहन कराया गया है। वन विभाग द्वारा उक्त सभी प्रक्ररणों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।  




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular