कबीरधाम: जिले के ग्राम कान्हाभैरा में बुधवार को एक चरवाहे की कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। कुछ गांववालों ने उसे लहूलुहान हालत में देखकर उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कान्हाभैरा में रहने वाला गेंदराम यादव (54) बुधवार को रोज की तरह मवेशियों को चराने के लिए बगीचे में गया था। इसी दौरान वहां कुछ लोग पहुंचे और लाठी-डंडों से चरवाहे पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में चरवाहा बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। कुछ ग्रामीणों ने गेंदराम को लहूलुहान हालत में बगीचे में पड़ा हुआ देखा और परिजनों को सूचना दी।
चरवाहे पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।
परिजन दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गांववालों की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां व्यक्ति का इलाज शुरू किया गया, लेकिन उसने थोड़ी ही देर के बाद दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल कवर्धा ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने गांव के ही 6 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुरानी रंजिश में गेंदराम को मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस बयान के आधार पर 2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस ने किसी के भी नाम का खुलासा नहीं किया है। एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
पिपरिया थाना प्रभारी भूषण एक्का ने बताया कि परिजनों और गांववालों का बयान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद की है। उन्होंने कहा कि जमीन विवाद की बात भी सामने आ रही है, हालांकि पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।