Friday, January 17, 2025
              Homeछत्तीसगढ़CG: जिले के बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत बड़बत्तर में 33/11 केव्ही नवीन विद्युत...

              CG: जिले के बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत बड़बत्तर में 33/11 केव्ही नवीन विद्युत उपकेन्द्र का हुआ शुभारंभ…

              • ग्रामीण क्षेत्र के 11 ग्रामों के 3 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

              कोण्डागांव: जिले के बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बड़बत्तर में नवीन 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का शुभारम्भ गत दिवस छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कम्पनी जगदलपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री एसके ठाकुर के द्वारा किया गया।उक्त अवसर पर अधीक्षण अभियंता कांकेर वृत्त श्री सीएच मरकाम, कार्यपालन अभियंता  संभाग कोण्डागांव श्री एमके शुक्ला और अन्य अधिकारी-कर्मचारियों सहित क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। बड़ेराजपुर ब्लॉक के बड़बत्तर में नवीन 33/11 केव्ही उपकेन्द्र के शुरू होने से ग्राम बड़बत्तर के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य 11 ग्रामों के 1844 बीपीएल उपभोक्ता,471घरेलू उपभोक्ता,40 व्यावसायिक उपभोक्ता ,6 औद्योगिक उपभोक्ता,794 कृषि पंप उपभोक्ताओं तथा अन्य विद्युत उपभोक्ताओं सहित कुल 3183 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इस उपकेन्द्र के क्रियाशील होने से उक्त क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ होगी और क्षेत्र के उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। जिससे इस ग्रामीण इलाके के लोगों ने हर्षित होकर उक्त नवीन विद्युत उपकेन्द्र की सौगात देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया है।




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular