Wednesday, April 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: जिला शिक्षा कार्यालय भवन का जीर्णोंद्धार कार्य का लोकार्पण...

CG: जिला शिक्षा कार्यालय भवन का जीर्णोंद्धार कार्य का लोकार्पण…

  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार कर रही हर संभव प्रयास- मंत्री डॉ. टेकाम

रायपुर: स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जीर्णोंद्धार कर नए कायाकल्प में निर्मित जिला शिक्षा कार्यालय रायपुर का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर कार्यालय के कक्षों का अवलोकन किया। डॉ. टेकाम ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैैै। उन्होंने कहा कि नए वर्ष में नए भवन नए सिरे से इस कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी नए उत्साह के साथ कार्य करें। उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा कार्यालय भवन का जीर्णोंद्धार 40 लाख रूपए की लागत से हुआ है।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम

मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सोच के अनुरूप प्रदेश में बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहे है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के जीर्णोंद्धार कार्य भी शिक्षा सत्र शुरू होने के पहले पूर्ण हो। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्कूलों की मरम्मत के लिए बजट में प्रावधान किया है। अच्छा भवन होने से काम करने में भी अच्छा लगता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular