Friday, September 20, 2024




Homeछत्तीसगढ़CG: जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश...

CG: जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश…

उत्तर बस्तर कांकेर: जिले में आज सोमवार को  आयोजित ई-जनचौपाल में 40 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में ई-जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विकासखण्ड मुख्यालयों के जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थित ‘स्वान कक्ष’ में प्रत्येक सोमवार को जिले के ग्रामीण उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से कलेक्टर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अवगत कराये जाते हैं। ई-जनचौपाल में भानुप्रतापपुर विकासखण्ड से 04, चारामा विकासखण्ड से 01, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड से 01, कोयलीबेड़ा (पखांजूर) विकासखण्ड से 01 और नरहरपुर विकासखण्ड से 01 लोगों ने जनपद कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा 32 व्यक्तियों द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थित होकर अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया, जिनका निराकरण करने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा, एसडीएम धनंजय नेताम एवं डिप्टी कलेक्टर अशोक मारबल उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular