कांकेर: जिला न्यायालय में एक युवक फर्जी नियुक्ति आदेश लेकर ज्वाइनिंग की मांग करने लगा। न्यायालय के स्टाफ ने जब नियुक्ति आदेश की जांच की तो वह फर्जी निकला. युवक ने कहा कि हाईकोर्ट से मिला है, ज्वाइनिंग दीजिए. पुलिस ने 420 का मामला दर्ज किया है।
21 सितंबर की शाम कोंडागांव जिले का रहने वाला युवक विनय नेताम कांकेर जिला कोर्ट पहुंचा था। बिलासपुर हाईकोर्ट से कांकेर कोर्ट में चालक के पद पर नियुक्ति आदेश मिलने की बात कही, जिस पर न्यायालय के स्टाफ ने आदेश देखा तो उसमे किसी के हस्ताक्षर नहीं थे।
6 माह पहले ड्राइवर के लिए भरा फार्म
न्यायालय के स्टाफ ने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। आदेश फर्जी साबित होने पर कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवक विनय नेताम से पूछताछ की, जिसमें वह बताया कि 6 माह पहले कोर्ट में चालक के पद पर आवेदन भरा था। बंद लिफाफे में उसे यह आदेश एक अनजान युवक देकर गया है।
युवक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज
पूछताछ में युवक बार बार बयान बदल रहा था। पुलिस युवक को ही संदेही मान रही है। पुलिस ने युवक को संदेही मानते हुए उसके खिलाफ ही 420 का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।