Tuesday, September 16, 2025

CG: दृश्यम फिल्म जैसे हत्याकांड बनी मिस्ट्री… पानी ने रोका पुलिस की जांच, लापता युवक की लाश की तलाश में धान की फसल बर्बाद; जमीन सूखने तक इंतजार

BILASPUR: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दृश्यम फिल्म जैसे हत्याकांड पुलिस के लिए मिस्ट्री बन गई है। तीन साल पहले लापता युवक की लाश की तलाश में पुलिस ने धान की खड़ी फसल बर्बाद कर दी। फिर भी शव बरामद नहीं हो सका है। वहीं, जमीन गिली है, जिसमें पानी भर जा रहा है। लिहाजा, पुलिस अब जमीन सूखने के बाद नए सिरे से शव की तलाश करेगी। फिलहाल, पुलिस ने संदेही लड़कों को छोड़ दिया है और उन्हें घर पर ही रहने की हिदायत दी गई है। पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।

मल्हार निवासी विकास कुमार कैवर्त्य (19) साल 2020 में धनतेरस के दिन लापता हो गया था। परिजन ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वो नहीं मिला। इसके बाद परिवार वालों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। जांच चलती रही, लेकिन 3 साल तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। वहीं, पुलिस उसकी तलाश करने का बहाना बनाती रही।

खेत की खुदाई करने के कारण फसल बर्बाद हो गई है।

खेत की खुदाई करने के कारण फसल बर्बाद हो गई है।

दो दोस्त बोले- गला घोंटकर मार डाला और दफन कर दिया शव
लापता विकास के नहीं मिलने से परेशान परिजन थाने का चक्कर काटते रहे और उसकी तलाश करने की गुजारिश करते रहे। पिछले दिनों पुलिस ने नए सिरे से जांच को आगे बढ़ाते हुए कुछ संदेहियों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि युवक की हत्या कर दी गई है। हत्या करने वालों में उसके दोस्तों का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने लापता युवक के दो नाबालिग दोस्तों से पूछताछ की, तब दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि विकास की गला दबाकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद लाश को खेत में दफन कर दिया था।

दो दिन तक मजदूर खेत की खुदाई कर खोजते रहे शव
दोनों संदेही लड़कों ने पुलिस को बताया कि हत्या में उसके दो अन्य दोस्त भी शामिल थे, जिसमें से एक नाबालिग कमाने के लिए दूसरे राज्य में पलायन कर लिया है। वहीं, चौथा युवक पुलकेश राजभानु हत्या के केस में जेल में बंद है। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने एसडीएम से परमिशन लेकर खड़ी फसल के बीच खेत की खुदाई शुरू की। बीते मंगलवार और बुधवार को दो दिन की खुदाई के बाद भी पुलिस को शव नहीं मिला है।

तीन दिन बाद भी लाश नहीं मिलने व पानी भरने के कारण खुदाई रोक दी गई है।

तीन दिन बाद भी लाश नहीं मिलने व पानी भरने के कारण खुदाई रोक दी गई है।

जमीन गीली, खुदाई से भर रहा पानी
खेत में धान की फसल लगी है। जिसके बाद भी पुलिस ने शव बरामद करने खुदाई शुरू करा दी। लेकिन, खुदाई के बाद पानी भरने के कारण खुदाई में परेशानी आ रही है। वहीं, फसल भी बर्बाद हो रही है। वहीं, अब तक शव नहीं मिल सका है। ऐसे में पुलिस ने शुक्रवार को खेत की खुदाई बंद करा दी। अब फसल कटने व जमीन सूखने के बाद खुदाई कराने का फैसला लिया है।

पांच से छह फीट गड्‌ढे में दफन किया शव
चौकी प्रभारी विष्णु यादव ने बताया कि संदेही लड़कों ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने खेत में पांच से छह फीट खड्‌ढा खोदकर लाश को दफन किया था। जिस पर पुलिस ने खेत में धान की फसल के बीच 15 से 20 लंबाई व चौड़ाई के बीच खुदाई कराई। लेकिन, शव नहीं मिला।

पुलिस अब फसल कटने व जमीन सूखने तक इंतजार करेगी।

पुलिस अब फसल कटने व जमीन सूखने तक इंतजार करेगी।

डीएसपी बोले- जमीन सूखने के बाद होगी खुदाई
इधर, डीएसपी हेडक्वार्टर उड्‌डयन बेहार ने बताया कि खुदाई से किसान का फसल बर्बाद हो गया है। अब दूसरी जगह खुदाई करने पर फसल को ज्यादा नुकसान होगा और पानी भी भर रहा है। जिसकी वजह से खुदाई में परेशानी हो रही है। ऐसे में अब फसल कटने व जमीन सूखने के बाद खेत की खुदाई कर शव की तलाश की जाएगी। तब तक संदेही लड़कों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है। साथ ही उन्हें पुलिस की निगरानी में रखा गया है और बिना पूछे कहीं नहीं जाने की हिदायत दी गई है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories