भिलाई: कस्टमर की बाइक पर गर्लफ्रेंड को आगे बिठाकर बाइक चलाने वाले मैकेनिक का वीडियो वायरल हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने इसे लापरवाही मानते हुए मैकेनिक पर 4 हजार रुपए का चालान किया है। वीडियो सेंट्रल एवेन्यू का था। इस दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर ट्रैफिक पुलिस से शिकायत कर दी। डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर ने बताया कि गुरुवार शाम यातायात पुलिस को वीडियो मिला, जिसमें युवक बाइक पर युवती को गलत तरीके से बैठाया हुआ था ।
सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग में बाइक को लापरवाहीपूर्वक चला रहा था। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस ने वाहन नंबर से वाहन मालिक का डिटेल निकाला। वाहन मालिक को यातायात मुख्यालय नेहरू नगर बुलाया गया। वाहन मालिक को वीडियो दिखाने पर वाहन मालिक ने बताया कि बाइक चलाने वाला युवक मैकेनिक है। उसे दो दिन पहले अपनी बाइक सर्विसिंग के लिए दी थी। इस पर मैकेनिक एवं उसके परिजन को यातायात मुख्यालय बुलाकर समझाइश दी गई। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 4 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।