- जागृति शिविर में महिलाओं को दी विधिक अधिकारों की जानकारी
सुकमा: रामाराम सेक्टर के ग्राम कोयाबेकुर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल संदर्भ सह महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महिलाओं को उनके सुरक्षा के लिए विधिक अधिकारों की जानकारी महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती प्रमिला सिंह ने दी। इसी तरह केस वर्कर सुश्री संगीता करतम द्वारा स्थानीय बोली गोंडी में सखी वन स्टॉप सेंटर से महिलाओं को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की भी जानकारी दी गई। वहीं सेक्टर पर्यवेक्षक सुश्री रश्मि चन्द्रवंशी ने एकीकृत बाल विकास सेवा एवं एकीकृत बाल संरक्षण सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही शिविर में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की दल ने समस्त सेवाओं की जानकारी देकर 12 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच एवं नियमित टीकाकरण किया गया। वहीं मुख्यमंत्री बाल संदर्भ अन्तर्गत 21 कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया एवं माताओं को उचित देखभाल संबंधी जानकारी देने के साथ ही पोषण पुनर्वास केन्द्र में दाखिला कराने कहा गया। शिविर में महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर व्यवसाय कौशल के विषय में एवं बच्चों के सीखने के अवसर बढ़ाने के लिए रीड एलांग एप्प की जानकारी दी गई।