Friday, November 21, 2025

              CG: भेंट-मुलाकात: बलौदाबाजार विधानसभा, ग्राम सरोरा

              रायपुर: भेंट-मुलाकात, बलौदाबाजार  विधानसभा, ग्राम सरोरा

              देखें झलकियाँ…

              • मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात में लोगों से हॉट बाजार क्लीनिक योजना सहित राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
              • सरकार का मुख्य उद्देश्य आमजनों की आय में वृद्धि करना है। 
              • गोपालकों को गोधन न्याय योजना से, गौठानों में संचालित योजनओं से महिलाओं की आय बढ़ी है।
              • किसान, मजदूर और महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है।
              • स्कूलों की मरम्मत,रंग रोगन और नए भवन का निर्माण किया जाएगा
              • गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाया जा रहा है
              • आईटीआई केंद्र में नए ट्रेंड खोले जाएंगे
              • राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है।
              • प्रदेश स्तर पर रामायण का आयोजन किया जा रहा है।
              • राज्य में आई टी आई के उन्नयन हेतु 1200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, ताकि वहां ट्रेडों की संख्या बढ़े और युवाओं को सुगमता से रोजगार उपलब्ध हो सके

                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories