Wednesday, June 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : राजस्थान से छुड़ाए गए नाबालिग मजदूर, मैनपाट से अधिक मजदूरी...

CG : राजस्थान से छुड़ाए गए नाबालिग मजदूर, मैनपाट से अधिक मजदूरी का लालच देकर ले गए, बंधक बना करा रहे थे काम

सरगुजा: जिले के मैनपाट इलाके से अधिक मजदूरी का लालच देकर ले जाए गए चार पहाड़ी कोरवा नाबालिगों को राजस्थान में बंधक बना लिया गया। उन्हें कम मजदूरी देकर काम कराया जा रहा था एवं वावस लौटने नहीं दिया जा रहा था। इसकी सूचना पर जिला प्रशासन की पहल पर चारों मजदूर सोमवार को अंबिकापुर सकुशल लौट गए। वापस लौटे मजदूरों ने मंत्री रामविचार नेताम से भी मुलाकात की।

जानकारी के मुताबिक, मैनपाट ब्लॉक के ग्राम मालतीपुर निवासी चार नाबालिग पहाड़ी कोरवा मजदूरों को अधिक मजदूरी मिलने का झांसा देकर चिरगा निवासी फिलिम उन्हं अपने साथ ले गया। चारों को उसने राजस्थान के सवाई माधोपुर के नजदीकी क्षेत्र में काम करने के लिए छोड़ दिया। चारों को बोरवेल्स के काम में लगा दिया गया था।

वापस लौटने से रोका, कम दी मजदूरी

चारों नाबालिगों को बोरवेल के कठिन काम में लगाने के बावजूद उन्हें पर्याप्त मजदूरी नहीं दी गई। वे लौटना चाहते थे, लेकिन उन्हें वापस नहीं आने दिया जा रहा था। तब नाबालिगों ने परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने सूचना विधायक रामकुमार टोप्पो एवं सरगुजा जिला प्रशासन को दी।

कलेक्टर विलास भोसकर एवं एसपी योगेश पटेल ने प्रशासनिक अधिकारियों को राजस्थान के अधिकारियों से संपर्क करने कहा। एसडीएम मैनपाट रवि राही एवं पुलिस अधिकारियों ने राजस्थान के अधिकारियों से बात की एवं उनकी वापसी की कार्रवाई शुरू की गई।

अंबिकापुर पहुंचे चारों नाबालिग

प्रशासन की पहल पर चारों नाबालिग सोमवार को अंबिकापुर पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में मंत्री रामविचार नेताम से भी मुलाकात की। मंत्री रामविचार नेताम ने उनके चर्चा की एवं उन्हें घर पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने चारों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचा दिया है।

इसके पूर्व भी मैनपाट व सीतापुर क्षेत्र के मजदूरों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर दूसरे प्रदेशों से मुक्त कराया गया है।

दलालों पर होगी कार्रवाई

कलेक्टर विलास भोसकर एवं एसपी योगेश पटेल ने प्रशासनिक एवं पुलिस अमले को लीगल सहायता लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर विलास भोस्कर ने झांसा देकर दूसरे राज्यों में श्रमिकों एवं नाबालिगों को ले जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular