Wednesday, December 31, 2025

              CG: बॉलीवुड मॉडल से बदसलूकी.. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के लिए मुंबई से रायपुर आई एक्ट्रेस से ड्राइवर ने की बदतमीजी, नवा रायपुर में गाड़ी से उतारकर भागा

              रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार देर रात यहां बड़ी गड़बड़ी हो गई। दरअसल मुंबई से सेलिब्रिटी क्रिकेट प्रीमियर लीग में बॉलीवुड कलाकारों को चियर करने कुछ एक्ट्रेसेस और मॉडल्स पहुंची हुई हैं। इन्हीं में से एक मॉडल बदसलूकी का शिकार हो गई।

              सूत्रों की मानें तो यह मॉडल कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं । इन्हें लेकर CCL आयोजन से जुड़ा एक ड्राइवर नवा रायपुर से होटल जा रहा था। मगर बीच रास्ते में ड्राइवर ने अकेली एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। मॉडल ने ड्राइवर को फटकार लगाई तो वो विवाद करने लगा।

              बात इस कदर बिगड़ी की बदसलूकी के बाद ड्राइवर ने एक्ट्रेस को नवा रायपुर की सुनसान सड़क पर उतार दिया। उसके बाद वह गाड़ी लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के आयोजक टीम के दूसरे सदस्य उसी रास्ते से गुजर रहे थे और उन्होंने मॉडल की मदद की।

              होटल में बवाल
              इस कांड के बाद सभी होटल पहुंचे और यहां बवाल हो गया। पता चला कि ड्राइवर कुछ स्थानीय ट्रैवल एजेंसियों के लिए गाड़ी चलाने का काम करता है। आयोजक टीम ने कुछ स्थानीय लोगों ने CCL के मेहमानों को होटल से स्टेडियम लाने-ले जाने के लिए किराए पर गाड़ियां ली हैं। नाराजगी बढ़ी और आयोजकों ने पुलिस को बुला लिया।

              ड्राइवर को ढूंढ रही पुलिस
              अब इस मामले में CCL के आयोजकों ने एक लिखित आवेदन तेलीबांधा थाने की पुलिस को दिया है । थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि शिकायत मिली है, कि महिला को नवा रायपुर से लेकर आ रहे ड्राइवर ने बदतमीजी करते हुए उन्हें बीच रास्ते में उतार दिया ड्राइवर फिलहाल फरार है जिसे ढूंढा जा रहा है।


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री साय ने सामरबार में संत बभु्रवाहन महाराज से की भेंट

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बगीचा...

                              KORBA : एसएस प्लाजा में आगजनी की घटना दुखद

                              शहर के मध्य खड़े हो फायर फाइटरबिजली की लचर...

                              KORBA : पारदर्शी धान खरीदी से किसान रंजीत डहरिया को मिला मेहनत का पूरा मूल्य

                              सर्वाधिक समर्थन मूल्य की धान खरीदी बनी किसान की...

                              Related Articles

                              Popular Categories