Saturday, April 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: पिटाई से गर्भपात, भ्रूण लेकर थाने पहुंची महिला.. दूधवाले ने बकाए...

CG: पिटाई से गर्भपात, भ्रूण लेकर थाने पहुंची महिला.. दूधवाले ने बकाए पैसे के लिए पूरे परिवार के साथ-साथ मायके आई गर्भवती को भी पीटा, पेट में डंडे के वार से गर्भस्थ शिशु गिरा

Surguja: सरगुजा जिले में दूध के पैसे देने को लेकर हुए विवाद में 3 लोगों ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ गर्भवती महिला की भी डंडे से पिटाई कर दी, जिससे उसका 5 महीने का गर्भ गिर गया। गर्भवती बेटी अपने मायके आई हुई थी। पिता को मार खाता देख वो उन्हें बचाने गई थी कि आरोपियों ने गर्भवती को भी नहीं छोड़ा और उसके पेट पर डंडे से वार कर दिया। गर्भ गिरने के बाद भ्रूण को लेकर पीड़िता प्रिया सोनी (20 वर्ष) अपने परिवार के साथ थाने पहुंची। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।

उलाकिया ग्राम पंचायत के बरबहला पारा स्थित मायके में आई पीड़िता प्रिया सोनी ने बताया कि उसके मायके वाले गांव के ही नारायण यादव से पिछले 3 महीनों से दूध ले रहे थे। दूध का पैसा करीब 2 हजार रुपए हो गया था। गुरुवार सुबह नारायण अपना पैसा मांगने के लिए आया। तब उसके घरवालों ने कहा कि कल सुबह पैसा मिल जाएगा। आज बैंक से पैसे निकाल लेंगे, तब आपको पैसे शुक्रवार को दे दिए जाएंगे, क्योंकि अभी हाथ में अभी नगद पैसा नहीं है।

20 साल की प्रिया ने खोया अपना बच्चा।

20 साल की प्रिया ने खोया अपना बच्चा।

पीड़िता ने बताया कि उस वक्त दूध वाला चला गया, लेकिन थोड़ी देर के बाद वो 2 लोगों के साथ लौटा और सीधे आकर उसके मायकेवालों के साथ मारपीट करने लगा। उसके मां-पापा, जीजा सभी को डंडे से पीटने लगा। पिता को मार खाता देख वो वहां उन्हें बचाने गई, लेकिन उसे भी आरोपियों ने डंडे मारे, जिससे उसके पेट में दर्द उठा। वो 5 महीने की गर्भवती थी। उसका गर्भपात हो गया और भ्रूण बाहर आ गया। भ्रूण को लेकर वो अपने मायकेवालों के साथ सीतापुर थाने आई। पीड़ितों की शिकायत पर सीतापुर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित परिजन पहुंचे थाने।

पीड़ित परिजन पहुंचे थाने।

सरगुजा जिले में करंट की चपेट में आई थी गर्भवती महिला, गर्भस्थ शिशु की हुई थी मौत

दो हफ्ते पहले भी सरगुजा जिले में एक गर्भवती महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की जान करंट लगने से चली गई थी। अंबिकापुर के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलढाब में 9 महीने की गर्भवती महिला की करंट लगने से मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद भी उसके गर्भस्थ शिशु का दिल धड़क रहा था। अस्पताल में डॉक्टरों ने गर्भस्थ शिशु की जान बचाने के लिए ऑपरेशन करने का फैसला किया, लेकिन सर्जरी के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी।

अंबिकापुर के ग्राम बेलढाब में गर्भवती महिला की हुई थी मौत।

अंबिकापुर के ग्राम बेलढाब में गर्भवती महिला की हुई थी मौत।

28 साल की शिवकुमारी 9 महीने की गर्भवती थी। 16 दिसंबर को रोज की तरह वो नहाकर निकली और गीले कपड़ों को सुखाने के लिए उन्हें बाड़ी का घेराव किए गए तार पर डालने लगी। वहीं से बिजली का वायर भी गया था। जिस तार पर वो कपड़े डाल रही थी, वो लोहे का था। बिजली का करंट लोहे के तार में भी आ गया, जिससे शिवकुमारी उसकी चपेट में आ गई। महिला को जैसे ही करंट लगा, वो चिल्लाते हुए नीचे गिरकर बेहोश हो गई। परिवारवाले तुरंत उसे लेकर CHC अस्पताल उदयपुर लेकर पहुंचे। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। लेकिन गर्भ चेक करने पर पता चला कि गर्भस्थ शिशु की धड़कन चल रही है। उन्होंने बच्चे को बचाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन उसने सर्जरी के दौरान शिशु ने भी दम तोड़ दिया।

रायपुर में पिता ने गर्भ में पल रहे बच्चे को मार डाला था

रायपुर के तेलीबांधा स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में भी करीब एक महीने पहले एक पति ने अपनी पत्नी के पेट में जोर-जोर से मुक्का मारकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मार डाला था। इसके बाद आरोपी पति छत्तीसगढ़ छोड़कर भाग गया। अपने बच्चे की जान लेने वाले शख्स का नाम माखन कुमार है। यह पिछले कुछ समय से BSUP कॉलोनी में ही अपनी पत्नी ज्योति के साथ रह रहा था। ज्योति प्रेग्नेंट थी और माखन ने उसी हालत में पत्नी के साथ मारपीट की।

1 दिसंबर की घटना

घटना बीते 1 दिसंबर की है। ज्योति ने पुलिस को बताया कि देर रात उसका पति माखन घर लौटा वह रो रहा था । पत्नी ने पूछा कि आखिर क्यों रो रहे हो। इस बात से झुंझलाकर माखन ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। माखन ने अपनी प्रेग्नेंट बीवी को जमीन पर पटका और मुक्के से उसके पेट पर वार कर दिया। 8 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी दर्द से कराहने लगी। हालत इतनी बिगड़ गई कि ज्योति वहीं बेहोश हो गई। 4 दिसंबर को परिजनों ने डॉक्टर से चेकअप कराया, तो पता चला कि गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई है। 6 दिसंबर को महिला को एक प्राइवेट नर्सिंग होम में एडमिट किया गया और मृत बच्चे को सर्जरी के बाद निकाला गया।

गर्भवती पत्नी का गला घोंटा,फिर सीढ़ी से धकेला

करीब 2 महीने पहले रायगढ़ जिले में पराई औरत से संबंध रखने के खिलाफ आवाज उठाने वाली गर्भवती पत्नी का कत्ल उसके पति ने कर दिया। इसके बाद उसने इसे हादसे का रंग देने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का पर्दाफाश हो गया। जिसके बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। धरमजयगढ़ SDOP दीपक मिश्रा ने बताया था कि दिवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर को लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनेकेला के रहने वाले किशोर पटेल (34 वर्ष) ने अपने ससुराल में पत्नी उर्मिला की मौत की खबर दी। उसने कहा कि उर्मिला पटेल (30 वर्ष) की मौत सीढ़ियों से गिरकर हो गई है। उर्मिला को 9 माह का गर्भ था और उसकी डिलीवरी इसी महीने में होनी थी। मायके वाले खबर मिलते ही बेटी के घर पहुंचे। तुरंत पुलिस को भी सूचना दी गई।

रायगढ़ में गर्भवती पत्नी का पति ने किया था कत्ल।

रायगढ़ में गर्भवती पत्नी का पति ने किया था कत्ल।

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जब रिपोर्ट आई, तो पता चला कि उर्मिला की मौत गला घोंटने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध था। जिसका पता पत्नी को चल गया था। वो बार-बार उस महिला से संबंध तोड़ने के लिए कहती थी। इसलिए उसने पूरी प्लानिंग के साथ अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular