Tuesday, September 16, 2025

CG: विधायक रंजना साहू ने ASP को लगाई जमकर फटकार… ASP मधुलिका सिंह ने बांह पकड़कर उठाने की कोशिश की, तो भड़कीं विधायक; किया सड़क जाम

धमतरी: जिले के रत्नाबांधा चौक पर विधायक रंजना साहू और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बदहाल सड़कों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान बीच सड़क से विधायक रंजना साहू को उठाने के लिए ASP मधुलिका सिंह ने उनकी बांह पकड़कर खींची, तो इस पर जमकर हंगामा शुरू हो गया। जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और विधायक को समझाया। काफी मिन्नतों के बाद विधायक मानीं और चक्काजाम खत्म किया।

दरअसल धमतरी शहर से होकर रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे और 2 स्टेट हाईवे गुजरी है। इन तीनों प्रमुख सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक गहरे और खतरनाक गड्ढे हो गए हैं। इनकी मरम्मत कराने की मांग को लेकर शनिवार को विधायक रंजना साहू के साथ भाजपाईयों ने रत्नाबांधा चौक पर चक्काजाम कर दिया। बीच चौराहे पर प्रदर्शन से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई और आम लोग परेशान होते रहे।

धमतरी विधायक रंजना साहू और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय समस्याओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।

धमतरी विधायक रंजना साहू और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय समस्याओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।

इधर बीच सड़क पर धरने पर बैठी भाजपा विधायक रंजना साहू को ASP मधुलिका सिंह ने बांह पकड़क उठाने की कोशिश की, तो विवाद शुरू हो गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। वहीं विधायक ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बांध छोड़ने को कहा। विधायक रंजना साहू ने कहा कि अगर मेरे साथ पुलिस का ये सलूक है, तो आम लोगों के साथ ये किस तरह का व्यवहार करते होंगे।

विधायक रंजना साहू को उठाने के लिए ASP मधुलिका सिंह ने उनकी बांह पकड़ी, तो इस पर जमकर हंगामा शुरू हो गया।

विधायक रंजना साहू को उठाने के लिए ASP मधुलिका सिंह ने उनकी बांह पकड़ी, तो इस पर जमकर हंगामा शुरू हो गया।

विधायक ने कानून-व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस को अपराध और अपराधियों पर लगाम कसनी चाहिए, लेकिन वो शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे विरोध-प्रदर्शन को दबाने की कोशिश कर रही है। इधर एएसपी मधुलिका सिंह सफाई देती रहीं कि उन्होंने विधायक की बांह नहीं पकड़ी है, केवल उन्हें सड़क से उठाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन विधायक समर्थकों ने उनकी एक नहीं सुनी और अपनी बात पर अड़े रहे। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

भाजपाईयों ने धमतरी के रत्नाबांधा चौक पर चक्काजाम कर दिया। बीच चौराहे पर प्रदर्शन से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई।

भाजपाईयों ने धमतरी के रत्नाबांधा चौक पर चक्काजाम कर दिया। बीच चौराहे पर प्रदर्शन से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई।

वहीं एसडीएम डॉ. विभोर अग्रवाल ने कहा कि केवल सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन की सूचना थी, लेकिन दोपहर 1.10 बजे तक आंदोलन चलता रहा, तो उन्होंने खुद विधायक रंजना साहू से चर्चा कर प्रदर्शन खत्म करने निवेदन किया। इस बीच दोपहर 1.15 बजे डीएसपी और टीआई के साथ एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह आईं और विधायक को सड़क से हटने का निवेदन कर हाथ पकड़कर उठाने की कोशिश की, तो मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर खूब हंगामा किया।

जिला प्रशासन के अधिकारी ने विधायक रंजना साहू को समझाने की कोशिश की।

जिला प्रशासन के अधिकारी ने विधायक रंजना साहू को समझाने की कोशिश की।

इस दौरान मौके पर धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। विधायक और एएसपी के बीच तीखी बहस हुई। दोपहर 1.30 बजे एएसपी मधुलिका सिंह ने गलती स्वीकार कर माफी मांगी। उन्होंने सड़क से हटने के लिए कहा, तो विधायक ने सीधा मुंह मोड़ लिया। पीडब्ल्यूडी के ईई एसके नेताम ने सड़क मरम्मत कराने की जानकारी दी, तो उन्हें खरी-खरी सुनाई गई। 8 से 10 दिन में सड़क मरम्मत का लिखित आश्वासन दिया गया। इसके बाद आंदोलन खत्म हुआ।

एएसपी मधुलिका सिंह ने कहा कि उन्होंने विधायक की बांह नहीं पकड़ी है, वे केवल उन्हें सड़क से उठाने की कोशिश कर रही थीं।

एएसपी मधुलिका सिंह ने कहा कि उन्होंने विधायक की बांह नहीं पकड़ी है, वे केवल उन्हें सड़क से उठाने की कोशिश कर रही थीं।

बता दें कि रायपुर रेंज आईजी आरिफ एच शेख ने चक्काजाम हर हाल में नहीं होने देने के लिए एसपी प्रशांत ठाकुर को निर्देश दिए थे, बावजूद नेशनल हाईवे पर करीब ढाई घंटे तक चक्काजाम हो गया।

यात्री बस और कार सहित अन्य वाहन फंसे

विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व भाजयुमो ने किया। अचानक चक्काजाम होने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। यात्री बसें, कार, पिकअप, ट्रक जैसी गाड़ियां जाम में फंसी रहीं। पुलिस ने गाड़ियों का रूट अंबेडकर और सिहावा चौक से डायवर्ट किया था। एंबुलेंस और स्कूल बस को रास्ता दिया गया। कुछ लोगों की भाजपाईयों से बहस भी हुई। इधर भाजपाईयों द्वारा नेशनल और स्टेट हाईवे पर बार-बार चक्काजाम करने से लोग परेशान हैं। शाम करीब 5 बजे चैंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले शहर के व्यापारियों ने घड़ी चौक पर सड़क मरम्मत सहित अन्य समस्या को लेकर सांकेतिक विरोध जताया।

विधायक बोलीं- सड़क मरम्मत के लिए 5वीं बार प्रदर्शन, पर अनदेखी क्यों?

इधर विधायक रंजना साहू ने कहा कि शहर की सड़कें बदतर हो गई हैं। खदान बंद होने के बाद भी रातभर हाईवा चल रहे हैं। सड़क इतनी जर्जर हो गई है कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे समझ नहीं आ रहा। सड़क मरम्मत के लिए 5वीं बार चक्काजाम किया गया, लेकिन बार-बार मांग की अनदेखी हो रही है। प्रदर्शन की सूचना मिली, तो पीडब्ल्यूडी ने काम दिखाने के लिए सड़क मरम्मत शुरू कराई। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अधिकारी जनप्रतिनिधि का हाथ पकड़कर खींच रही है, यह दुर्व्यवहार दोबारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सड़कों की मरम्मत हो रही- ईई

पीडब्ल्यूडी के ईई एसके नेताम ने कहा कि सड़कों की मरम्मत का काम जारी है। दानीटोला से कोलियारी चौक, रत्नाबांधा से मुजगहन चौक, खरेंगा-जोरातराई मार्ग सहित अन्य प्रमुख सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। पानी निकासी की कमी के कारण सड़क उखड़ रही है। हमारी कोशिश है कि सड़कों को जल्द सुधारा जाए। रत्नाबांधा, दानीटोला के आसपास सड़क मरम्मत काम 4 अगस्त की देर रात से चल रहा है। कुछ जगहों से अतिक्रमण भी हटाया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : भारत ने एशिया कप 2025 में लगातार 3 मैच जीतकर बनाया इतिहास

                                    एशिया कप में भारतीय बास्केटबॉल टीम सेमीफाइनल में पहुंचीएशिया...

                                    KORBA : 17 सितम्बर से राजस्व वसूली हेतु वार्डो में लगेंगे शिविर

                                    आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने बकायादारों व करदाताओं से...

                                    रायपुर : समाज के भविष्य और वर्तमान के पथप्रदर्शक शिक्षक व पत्रकार – मंत्री टंकराम वर्मा

                                    बलौदाबाज़ार में शिक्षक- पत्रकार का हुआ सम्मानरायपुर: बलौदाबाज़ार नगर...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories