Thursday, July 3, 2025

CG: मां ने सालभर की बेटी के साथ की आत्महत्या.. मामूली बात पर पति से हुआ था विवाद; तालाब में कूदकर बच्ची के साथ दे दी जान

बलरामपुर-रामानुजगंज: जिले में महिला ने अपनी एक साल की बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली। महिला और उसकी बच्ची का शव तालाब से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। गुरुवार को पति से झगड़े के बाद महिला अपनी बेटी को लेकर घर से निकली थी। उसके बाद से दोनों वापस नहीं लौटी थीं। शनिवार को दोनों का शव तालाब में दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दी गई। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम मदनेश्वरपुर में मुनेश और सविता अपनी एक साल की बेटी बसंती के साथ रहते थे। 9 फरवरी को सविता ने पति को कुछ सामान लाने के लिए बाजार भेजा था। जब वो शाम 6 बजे वापस लौटा, तो सामान नहीं लाने पर सविता का अपने पति से विवाद हो गया। इसके बाद वो नाराज होकर अपनी एक साल की बेटी बसंती को लेकर घर से निकल गई, जो अगले दिन शाम तक भी घर वापस नहीं आई। पति और परिजनों ने रिश्तेदारों समेत अन्य जगह उसकी तलाश की, लेकिन मां और बच्ची का कुछ पता नहीं चल पा रहा था।

गोताखोरों ने निकाला महिला और बच्ची का शव।

गोताखोरों ने निकाला महिला और बच्ची का शव।

शनिवार 11 फरवरी को गांव का ही मदन कोरवा शौच करने तालाब की ओर गया। उसने तालाब में बच्ची का शव देखकर इसकी जानकारी मुनेश को दी, तो वह मौके पर पहुंचा। तालाब में बेटी की लाश उसे दिखी, लेकिन पत्नी का कुछ पता नहीं चल रहा था। इस पर उसे आशंका हुई कि पत्नी की भी तालाब में डूबकर मौत हो गई है। फिर उसने बरियों चौकी में मामले की सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को बाहर निकाला गया।

गोताखोरों ने निकाला महिला का भी शव

महिला की तलाश करने के लिए बलरामपुर से गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। गोताखोरों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद तालाब से महिला का भी शव ढूंढ निकाला। इस मामले में बरियों पुलिस ने मर्ग कायम किया है। महिला ने आत्महत्या की या मौत की कोई और वजह है, इसकी जांच की जा रही है। आत्महत्या अगर की गई, तो वो क्यों और किन परिस्थितियों में की गई, इसकी जांच भी जारी है। मां और बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img