BILASPUR: बिलासपुर में पुलिस ने चोरी के एक केस में बदमाश बेटे के साथ मां को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक चोरी के बाद से फरार था और नागपुर चला गया था। उसने चोरी के गहनों व नगदी को अपनी मां के पास छिपा दिया था। होली पर्व पर वह घर आया तो पुलिस ने दबिश देकर उसे दबोच लिया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि मंगला में रहने वाले दीपक तिवारी के घर में बीते 28 जनवरी को वह किसी काम से बाहर गया था। इस दौरान चोरों ने उनके सूने मकान को निशाना बनाते हुए 40 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के गहनों को चोरी कर लिया है। उनकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक संदेही युवक नजर आया था। उसकी पहचान कर पुलिस ने उसके घर में दबिश दी, तब संदेही युवक फरार मिला।
पुलिस के पकड़े जाने से भागा नागपुर, होली मनाने आया तो हुआ गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की जांच की, इस दौरान घटनास्थल के पास देर रात एक संदेही युवक नजर आया था। पुलिस ने उसकी पहचान सरकंडा के डबरीपारा निवासी राहुल पासी (38) के रूप में हुई थी। वह घटना के बाद से फरार था और नागपुर में छिपा था। होली पर्व मनाने के लिए वह अपने घर आया तो पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने उसके घर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
चोरी की तीन वारदातों को दिया था अंजाम
पुलिस ने उससे बारीकी से पूछताछ की, तब पता चला कि आरोपी राहुल पासी ने राजीव प्लाजा से मंगला निवासी लीना अग्रहरी की स्कूटी के साथ ही नेहरू नगर के प्रगति विहार में भी उषा सिन्हा के घर को निशाना बनाया था इसी तरह उसने ही दीपक तिवारी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
मां के पास छिपाए थे गहने
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी राहुल पासी ने चोरी की स्कूटी व गहनों को अपनी मां के पास रखा था। सब कुछ जानते हुए भी उसकी मां छाया पासी ने पुलिस को कुछ नहीं बताया। राहुल के बताए अनुसार पुलिस ने छाया पासी के कब्जे से गहनों को बरामद कर लिया है। साथ ही उसे भी गिरफ्तार किया है।