मोहला-मानपुर: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में पुलिस ने सीतागांव से एक नक्सली सहयोगी को गिरफ्तार किया है, जो नक्सलियों के लिए सामान और पैसों का कोरियर करता था। पुलिस के मुताबिक, वो बीते महीने नक्सलियों का पैसा छोड़ने रायपुर गया था। उसके पास से नक्सल पर्चे, बाइक और मोबाइल जब्त किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम मुचर निवासी नक्सल सहयोगी का नाम अशवंत आंधिया बताया जा रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि, जनवरी 2022 से नक्सल लीडर विजय रेड्डी, लोकेश सलामे, रिता सलामे, रूपेश, मंगेश, विनोद, राजे और अन्य नक्सलियों के संपर्क में था। उनके लिए सामान सप्लाई का काम करता था। उनके पैसे को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का काम करता था।
रायपुर तक पहुंचाए 2 लाख
12 मार्च से 16 मार्च के बीच वह शीर्ष नक्सल लीडर विजय रेड्डी से मिला था। जिसने उसे 2 लाख रुपए, एक मेमोरी कार्ड रीडर और कुछ नक्सली पर्चा दिया था। कहा था कि इस पैसे को रायपुर में 20 मार्च को रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के गेट के सामने एक व्यक्ति को दे देना।
काम के लिए मिले थे 5 हजार रुपए
जहां उसे एक सफेद शर्ट और काले पैंट में व्यक्ति मिला। जिसे पैसे दिया था। उसे एक बंद लिफाफा दिया गया, जिसे वह वापस लाकर के विजय रेड्डी के पास पहुंचा दिया। एक मेमोरी कार्ड रीडर भी वापसी में खरीदकर लाने के लिए कहा था। इस काम के लिए उसने उसे 5 हजार दिया था।
(Bureau Chief, Korba)