Saturday, December 7, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG NEWS: 10 नए कोरोना मरीज मिले... 17 जिलों में 91 एक्टिव...

CG NEWS: 10 नए कोरोना मरीज मिले… 17 जिलों में 91 एक्टिव केस, 10 होम आइसोलेशन में हुए ठीक; कम हो रही संक्रमण की रफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं। बस्तर में 4, रायपुर में 3, बालोद में 2 और दुर्ग में एक मरीज की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कुल 3,144 लोगों की जांच की थी। इससे पहले जांच में रविवार को 7 कोरोना संक्रमित मिले थे। वर्तमान में प्रदेश में 91 एक्टिव केस हैं। 10 लोग होम आइसोलेशन में इलाज कराकर ठीक हो चुके हैं।

हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 0.32% है। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने खांसी-बुखार या कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।

इन जिलाें में एक्टिव केस

जिलाकोरोना पॉजिटिव केस
रायपुर21
दुर्ग10
रायगढ़20
बलौदा बाजार03
बस्तर10
जांजगीर चांपा01
कांकेर01
बालोद08
बेमेतरा02
महासमुंद01
बिलासपुर02
धमतरी02
कोरिया02
सुकमा05
गरियाबंद01
सारंगढ़01
बीजापुर03



Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular