Jagdalpur: छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के सर्किट हाउस में एक 70 साल के बुजुर्ग NRI की मौत हो गई है। मृतक का नाम अनिल पटेल है जो मूलतः गुजरात के रहने वाले थे। हालांकि, पिछले कई सालों से लंदन में निवास कर रहे थे। महुआ प्रोसेसिंग के काम के सिलसिले में जगदलपुर आए थे। जहां उनकी मौत हो गई। मामला जगदलपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, NRI अनिल पटेल 2 दिन से सर्किट हाउस में रुके हुए थे। ऐसा बताया जा रहा है कि, आज वे अपने काम के सिलसिले से कलेक्टर से मुलाकात करने वाले थे। वहीं सुबह सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने इनके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो वे नहीं उठे। जिसके बाद कर्मचारियों ने इस मामले की जानकारी अधिकारी और पुलिस को दी।
मौके पर पुलिस टीम पहुंची। किसी तरह से दरवाजा खोला गया। NRI बेड पर बेसुध पड़े थे। उनकी मौत हो गई थी। उनके कमरे में हार्ट की बीमारी से संबंधित दवाइयां मिली। हालांकि, उनके मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। उनके शव को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Bureau Chief, Korba)