Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG News : छत्तीसगढ़ विधानसभा में नौकरी का झांसा देकर लाखों की...

CG News : छत्तीसगढ़ विधानसभा में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, अंदर तक सेटिंग बताकर युवक से ऐठे रुपये, रायपुर SSP से शिकायत के बाद FIR

इस मामले में अब पुलिस छानबीन में जुट गई है।

RAIPUR: राजधानी रायपुर में एक युवक के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी हुई है। आरोपी ने खुद की विधानसभा के अंदर बड़े अफसरों तक सेटिंग बताई। फिर पीड़ित से ऑनलाइन और नगद मिलाकर साढ़े 8 लाख रुपए वसूल लिए। जिसके बाद पीड़ित ने रायपुर एसएसपी से इसकी शिकायत की। अब इस मामलें में कोतवाली थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है।

फणेन्द्र यादव ने शिकायत में बताया कि दो-तीन साल पहले उसकी मुलाकात जागेश्वर यादव से हुई। जागेश्वर टैगोर नगर स्थित विधायक विश्राम गृह में कैंटीन चलाता है। फणेन्द्र को नौकरी की जरूरत थी। जागेश्वर ने उसे कहा कि उसकी विधानसभा के अंदर अधिकारियों के साथ सेटिंग है। वो उसकी नौकरी लगवा देगा। पीड़ित उसके झांसे में आ गया।

8 लाख 35 हजार वसूले

इसके बाद पीड़ित ने आरोपी को नगद और ऑनलाइन माध्यम से अलग-अलग किस्त में 8 लाख 35 हजार रुपये दे दिए। बावजूद लंबे समय तक उसकी नौकरी नहीं लगी तो उसने आरोपी से पैसे वापस मांगे। इसके बाद आरोपी ने पैसे लौटाने को लेकर टाल मटोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।

रायपुर SSP से शिकायत

घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की थी। लेकिन लंबे समय तक थाने से कोई कार्रवाई नही हुई। फिर उसने परेशान होकर रायपुर एसएसपी से इसकी शिकायत की। उच्चाधिकारियों के निर्देश और जांच के बाद कोतवाली थाना में FIR दर्ज किया गया। इस मामले में अब पुलिस छानबीन में जुट गई है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular