Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG NEWS: विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार पुलिस विभाग में तबादले......

CG NEWS: विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार पुलिस विभाग में तबादले… 25 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को किया गया इधर से उधर, देखें लिस्ट

दुर्ग: विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने के बाद पहली बार नव गठित भाजपा सरकार में पुलिस विभाग में ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है। दुर्ग एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने जिले के 25 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें एक निरीक्षक 4 उप निरीक्षक और एक प्रधान आरक्षक और 19 आरक्षक शामिल हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग के द्वारा पहली बार तबादला आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि नव वर्ष में दुर्ग एसएसपी ने जिले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को मिलने और अपनी समस्या रखने के लिए बुलाया था। एसएसपी का कहना है कि सभी अपनी समस्या बताएं वो किसी के सोर्स से किसी का ट्रांसफर नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने अपनी समस्या एसएसपी को बताई थी।

एसएसपी ने सभी की समस्या को सुना और उसके बाद 2 फरवरी को दुर्ग जिले में अपने कार्यकाल का पहला ट्रांसफर आदेश जारी किया, जिसमें 25 पुलिसवालों के नाम शामिल हैं। इसमे लंबे समय से पुलिस लाईन में पदस्थ 14 आरक्षकों को थानों में नई पोस्टिंग भी मिली है।

दुर्ग एसएसपी द्वारा जारी किया गया तबादला आदेश

दुर्ग एसएसपी द्वारा जारी किया गया तबादला आदेश

जाने किसका कहा हुआ ताबादला

क्रमांकपदनामनामवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
1उप निरीक्षकराजकुमारी जांगड़ेमहिला थानाअमलेश्वर थाना
2सहायक उप नरीक्षकअनिल कुमार वर्मावैशानी नगरवानापाल
3सहायक उप नरीक्षकरमेश सिन्हारक्षित केंद्रजिला विशेष शाखा
4सहायक उप नरीक्षकनरेंद्र सिंहनगपुराधमधा थाना
5सहायक उप नरीक्षकसुभाष चंद्र बोरकरबोरीपुरानी भिलाई
6प्रधान आरक्षकरोहित कुमार करमाकरपाटनपद्मनाभपुर
7आरक्षकप्रदीप कुमार चतुर्वेदीरक्षित केंद्रजामुल
8आरक्षकबंटी सिंहरक्षित केंद्रजेवरा सिरसा
9आरक्षकगणेश यादवरक्षित केंद्रजामुल
10आरक्षकविनोद कुमाररक्षित केंद्रवैशाली नगर
11आरक्षककुजू धीवररक्षित केंद्रपद्मनाभपुर
12आरक्षकयोगेश्वर कुमार साहूरक्षित केंद्रसुपेला
13आरक्षकगिरजा शंकररक्षित केंद्रउतई
14आरक्षकहिमांशु जंघेलरक्षित केंद्रमोहन नगर
15आरक्षकसंतोष कुमार साहूरक्षित केंद्रजेवरा सिरसा
16महिला आरक्षकमनीषा जांगड़ेरक्षित केंद्रवैशाली नगर
17महिला आरक्षकसीमा साहूकुम्हारीअंजोरा
18महिला आरक्षकचंद्रिका बघेलरक्षित केंद्रदुर्ग
19आरक्षककेशव कुमाररक्षित केंद्रदुर्ग
20आरक्षकरितुराज सिंह राजपूतरक्षित केंद्रपद्मनाभपुर
21आरक्षकदिव्यराज बोरकररक्षित केंद्रपद्मनाभपुर
22आरक्षकघनश्याम उरांवपाटनवैशाली नगर
23आरक्षकमहताब अहमदधमधाछावनी
24आरक्षकईशांत प्रधानखुर्सीपारभिलाई भट्ठी
25आरक्षकप्रशांत पाटणकरपद्मनाभपुरदुर्ग



RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular