दुर्ग: जिले के छावनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एमबीए के छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले एक वीडियो वायरल किया था। जिसे किसी रिलेशनशिप से जुड़ा होना बताया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
छावनी पुलिस ने बताया कि कैम्प-1 18 नंबर रोड निवासी गौरव रॉय (22 वर्ष) ने मंगलवार की सुबह 6.30 बजे तीन दर्शन मंदिर से सामने ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को मर्चुरी भेज दिया। इधर, परिजनों और दोस्तों को जानकारी लगने के बाद छावनी थाने पहुंचे।
उनका कहना है कि गौरव का कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था। उसने मौत से पहले एक वीडियो वायरल किया था। घटना के बाद पिता और परिवार सदमे में है। वो एक निजी कॉलेज में एमबीए का छात्र था। वहीं, उसके पिता आर्मी में रिटायर्ड कर्मचारी है। पूरे मामले में पीएम रिपोर्ट के बाद खुलासा होने की संभावना है।