बिलासपुर/मनेंद्रगढ़: छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा है कि सरोज पांडेय राष्ट्रीय नेता हैं, उनके सामने जयसिंह अग्रवाल और ज्योत्सना महंत कहीं नहीं टिकते। कौन कहता है कि जय सिंह कद्दावर नेता हैं, वे केवल पैसे के दम पर चुनाव जीते हैं। इस बार दमदार प्रत्याशी मिला तो बारह के भाव में निपट गए। उनकी पहचान केवल एक विधानसभा तक है।
मंगलवार को बिलासपुर पहुंचे मंत्री लखनलाल देवांगन ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में इस बार सरोज पांडेय दो लाख वोटों से चुनाव जीतेंगी। वहीं, भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने कहा है कि कांग्रेस की आपसी लड़ाई के कारण प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी।
सरोज पांडे के सामने जयसिंह अग्रवाल कहीं नहीं टिकते
कांग्रेस से जयसिंह अग्रवाल या ज्योत्सना महंत को कोरबा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि किसी को भी टिकट मिले, सरोज पांडेय एक तरफा चुनाव जीतेंगी। जयसिंह उनके सामने कहीं नहीं टिकते। कोरबा में जयसिंह को कोई नहीं जानता। सरोज पांडे राष्ट्रीय नेता हैं, उन्हें जन-जन जानते हैं, लेकिन जय सिंह को बैकुंठपुर और मरवाही के लोग नहीं जानते।
सरोज पांडेय बाहरी हैं तो फिर ज्योत्सना महंत क्या हैं
एक सवाल के जवाब में मंत्री देवांगन ने कहा कि सरोज पांडेय छत्तीसगढ़ की हैं। लोकसभा बड़ा क्षेत्र होता है। सरोज पांडेय बाहरी हो ही नहीं सकती हैं। उन्होंने कहा कि सरोज पांडेय को बाहरी नेता कहने वाले लोग बताएं कि कोरबा के लिए ज्योत्सना महंत क्या हैं।
रेणुका बोलीं- कांग्रेस की आपसी लड़ाई से बनी प्रदेश में बीजेपी सरकार
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भरतपुर-सोनहत से BJP विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि कांग्रेस की आपसी लड़ाई के कारण प्रदेश में BJP की सरकार बनी। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर BJP की जीत होगी। कांग्रेसी आपस में लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत बतौर सांसद सक्रिय नहीं रहीं। पांच सालों में उन्हें सदन में बोलते नहीं देखा।
रेणुका सिंह ने कहा- कांग्रेस की आपसी लड़ाई के कारण प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी।
5 साल तक लड़ते रहे कांग्रेसी, अब भी लड़ रहे
मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में पहुंचीं रेणुका सिंह ने कहा कि पांच साल तक CM रहे भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच कुर्सी की लड़ाई चलती रही। अब बस्तर में कवासी लखमा और दीपक बैज के बीच टिकट को लेकर लड़ाई चल रही है। दोनों के झगड़े का फायदा BJP को हागा। कांग्रेसी आपस में लड़ते रहेंगे और सभी 11 सीटों पर BJP की जीत होगी।
(Bureau Chief, Korba)