Wednesday, January 8, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG News : कागज को केमिकल में डाला, बाल्टी से नोट निकाला,...

              CG News : कागज को केमिकल में डाला, बाल्टी से नोट निकाला, युवक को डेमो दिखाया; रुपए चार गुना करने का लालच देकर ठगी; 2 अरेस्ट

              RAIPUR: रायपुर के एक युवक को जादुई करतब देखना महंगा पड़ गया। दरअसल, ललित साहू नाम को युवक को किसी ने बताया कि बागबाहरा में कुछ लोग पैसे को चार गुना कर रहे हैं। लालच में पड़कर वो अपने दोस्तों के साथ कार से बागबाहरा गया। यहां उसे दो लोग मिले, जिन्होंने कागज को केमिकल भरी बाल्टी में डुबाकर पैसे बनाने का ढोंग किया। ललित उनके झांसे में आ गया।

              ललित साहू ने रायपुर के माना थाने में FIR दर्ज करवाई है। उसने बताया कि 1 अक्टूबर को अपने 4 दोस्तों के साथ परिचित के कहने पर बागबाहरा गया था। रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे तो वहां उन्हें त्रिलोचन राउत और आजब राव नाम के दो व्यक्ति मिले। पैसा चार गुना करने के झांसे में आकर उसने इन लोगों को 1 लाख 63 हजार रुपए दे दिए।

              जादुई केमिकल से रुपए चार गुना करने का झांसा देने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार।

              जादुई केमिकल से रुपए चार गुना करने का झांसा देने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार।

              पेपर डूबते ही नोट में बदला

              इसके बाद त्रिलोचन और आजब ने काले रंग के केमिकल में कागज को डुबाया। उन्होंने हाथ की सफाई से बाल्टी से नोट निकाल कर दिखा दिया। इससे ललित को भरोसा हो गया। उसने अपने पैसों को भी 4 गुना करवाने के लिए उन्हें 5 हजार रुपए तत्काल दे दिए।

              मैजिकल केमिकल खरीदने के बहाने मांगे रुपए

              इस घटना के 2 दिन बाद एक जालसाज ने ललित साहू को फोन कर मैजिकल केमिकल खरीदने के बहाने रुपयों की मांग की।उसने कहा कि वो इसे ओडिशा से खरीदकर लाएगा। इसके बाद ललित ने उसे 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। ठग ने और रुपए मांगे तो ललित ने उसे अलग-अलग किस्तों में कुल 1 लाख 63 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।

              2 आरोपी गिरफ्तार

              इस मामले में माना पुलिस ने FIR दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों ठग त्रिलोचन राउत और आजब राव है। वे ठगी के इस पैटर्न से कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर जांच कर रही है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular