Thursday, November 13, 2025

              CG NEWS: राइस मिल में छापा, 120 क्विंटल धान मिला कम… अवैध धान लाने की सूचना पर जांच, धान से लोड पिकअप जब्त

              सरगुजा: संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से लगे भिट्ठीकला में स्थित मां शीतला राइस मिल में बीती रात अवैध धान लाए जाने की सूचना पर खाद्य विभाग, मंडी एवं राजस्व विभाग की टीम ने देर रात छापा मारा। संयुक्त प्रशासनिक टीम के पहुंचने पर राइस मिल के संचालक राइस मिल से फरार हो गए। आज राइस मिल की जांच में यहां बड़ी अनियमितता पाई गई है। राइस मिल में 120 क्विंटल धान कम पाया गया है।

              जानकारी के मुताबिक बीती रात प्रशासनिक अधिकारियों को भिट्ठीकला में संचालित मां शीतला राईस मिल में अवैध धान लाए जाने की सूचना मिली थी। अंबिकापुर तहसीलदार उमेश बाज के नेतृत्व में खाद्य विभाग एवं मंडी की संयुक्त टीम ने देर रात राइस मिल में छापा मारा तो राइस मिल के सामने धान से लोड पिकअप मिला। संयुक्त टीम को देखकर राइस मिल के संचालक एवं कर्मी मिल बंद कर फरार हो गए। प्रशासनिक टीम ने राइस मिल को सील कर दिया था।

              राइस मिल के सामने जब्त किया गया धान लोड पिकअप

              राइस मिल के सामने जब्त किया गया धान लोड पिकअप

              धान से लोड पिकअप जब्त
              प्रशासनिक टीम ने धान लोड पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 9094 को जब्त कर लिया। जांच के दौरान वाहन चालक अथवा मालिक मौके पर उपस्थित नहीं मिला। तहसीलदार उमेश बाज ने बताया कि उक्त वाहन में 60 बोरी धान, जिसका वजन 24 क्विंटल अनुमानित है को जब्त कर लिया गया। पिकअप को धान सहित जब्त कर मणिपुर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है।

              राइस मिल की जांच में धान मिला गायब
              प्रशासनिक टीम ने बुधवार को राइस मिल का सील खोलकर कस्टम मिलिंग के लिए समितियों से धान के किए गए उठाव व उपलब्ध चावल के भंडारण की रिकार्ड के अनुसार जांच की। जांच में समितियों से धान का उठाव किए जाने के बाद मिलिंग चावल के भंडारण में 120 क्विंटल धान का अंतर पाया गया। राइस मिल से धान व चावल के भंडारण का पंचनामा तैयार कर लिया गया है।

              खाद्य विभाग करेगा आगे की कार्रवाई
              तहसीलदार उमेश बाज ने बताया कि धान की मात्रा में कमी पाई गई है। इसका प्रतिवेदन खाद्य अधिकारी को भेजा जाएगा। खाद्य विभाग मामले में आगे की कार्रवाई करेगा। राइस मिल का सील खोल दिया गया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : सौर ऊर्जा जगमगाए श्रवण और सरफराज के सपनों के घर

                              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने सौर ऊर्जा...

                              रायपुर : दिव्यांग मनोज को मिला नया सहारा

                              संपर्क केंद्र की संवेदनशीलता से बदली जिंदगीरायपुर: बलौदाबाजार जिला...

                              Related Articles

                              Popular Categories