सूरजपुर: जिले के चांदनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठाड़पाथर में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में 12वीं की परीक्षा दिलाने के लिए बहन को बाइक से लेकर जा रहे 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वहीं छात्रा सहित दूसरी बाइक में सवार दो अन्य घायल हो गए। घायलों में दो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर से मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए बहन को लेकर फियम गुर्जर (15) बाइक से चांदनी बिहारपुर हायर सेकेंडरी स्कूल जा रहा था। तेज रफ्तार में उसकी बाइक सामने से आ रहे बाइक से जा टकराई। हादसे में फियम गुर्जर सहित उससे टकराने वाले बाइक के सवार रामनारायण (55) एवं नयन सिंह (33) गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक की मौत, दो घायल रेफर
हादसे के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद फियम गुर्जर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल राम नारायाण एवं नयन सिंह को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। दोनों के सिर एवं सीने में गंभीर चोटें आई हैं। छात्रा का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
चांदनी पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर फियम गुर्जर के शव को पोस्टमार्टम पश्चात् परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Bureau Chief, Korba)