Sunday, January 12, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG News : कुत्ते को पत्थर से मारने वाला आरोपी पहुंचा जेल,...

                  CG News : कुत्ते को पत्थर से मारने वाला आरोपी पहुंचा जेल, महिला ने रोका तो युवक ने की गालीगलौज, पुलिस ने की कार्रवाई

                  भिलाई: कुत्ते को पत्थर से बेरहमी से मारने और मना करने पर एक महिला से गालीगलौज वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि होली के दौरान बेजुबान जानवरों को नहीं मारें और उन पर केमिकल रंग न डालें। मामला भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में बालाजी नगर का है।

                  जानकारी के मुताबिक, लकी राव नाम का युवक गुरुवार सुबह 8 बजे एक स्ट्रीट डॉग को पत्थर से मार रहा था। कुत्ते के रोने की आवाज सुनकर वहीं रहने वाली एक महिला ने उसे मना किया और बेजुबान को उससे बचाया। यह बात उसे इतनी नागवार गुजरी कि उसने महिला से गालीगलौज शुरू कर दी। इसके बाद एनिमल रेस्क्यूअर आदर्श राय ने खुर्सीपार थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई।

                  कुत्ते को मारने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

                  कुत्ते को मारने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

                  पुलिस ने तुरंत मामले में एक्शन लिया। पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिला, उसमें आरोपी एक स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से पत्थर मारता हुआ दिखा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 429 के तहत FIR दर्ज की है। बाद में महिला से गालीगलौज और धमकी देने की धारा भी जोड़कर आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

                  एनिमल रेस्क्यू टीम ने खुर्सीपार पुलिस को कार्रवाई के लिए दी बधाई।

                  एनिमल रेस्क्यू टीम ने खुर्सीपार पुलिस को कार्रवाई के लिए दी बधाई।

                  दुर्ग पुलिस ने लोगों से की अपील

                  दुर्ग पुलिस ने इस मामले में न सिर्फ तत्काल कार्रवाई की, बल्कि लोगों से अपील भी की है कि वो बेजुबान कुत्तों या अन्य जानवरों के साथ हिंसा न करें। ना ही उनके ऊपर केमिकल या अन्य रंग डालें। ऐसे करते पाए जाने पर पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular