- शव की पेंट के जेब में मिली पर्ची में लिखे अंक से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
बिलासपुर: सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के फदहाखार जंगल में मिली अधजली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की पहचान जांजगीर-चांपा जिले के रहने वाले रवि साहू के रूप में हुई है। घर में आग लगाने से नाराज सौतेली मां और भाइयों ने लोहे की पाइप से वारकर रवि की हत्या की थी। इसके बाद शव ठिकाने लगाने किराए की कार से सिरगिट्टी के फदहाखार जंगल में फेंककर चले गए थे।
फदहाखार जंगल में 4 फरवरी को एक अधजली लाश िसरगिट्टी पुलिस को मिली थी। मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले थे। इसके अलावा उसे जूट के बोरे से ढंक जलाने की कोशिश की गई थी। पुलिस को जांच के दौरान मृतक की पेंट के जेब से एक पर्ची मिली थी। पर्ची पर मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। पूछताछ में पता चला कि रवि साहू निवासी बिर्रा रोड चांपा ने 31 जनवरी की सुबह 8 बजे मृतक ने गुस्से में घर में आग लगा दी।
घर में रखे सामान जल गए। दोपहर घर में उनके बीच फिर से विवाद हुआ। हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए दोनों नाबालिग भाई ने चांपा कोसमंदा निवासी ड्राइवर सुनील यादव की मदद से किराए की कार क्रमांक सीजी 11 बीजे 7961 बुक कर शव को जंगल ले गए। पुलिस ने मामले में मृतक के सौतेली मां हेमलता साहू व उसके दोनों नाबालिग भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की। नाबालिग भाई ने बताया कि 31 जनवरी को दोपहर विवाद के दौरान लोहे के पाइप से सिर पर लगातार वार करने से रवि की मौत हुई।
(Bureau Chief, Korba)