Wednesday, May 15, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG News : 24 घंटे में आवारा कुत्तों को जन्नत पहुंचा देंगे,...

CG News : 24 घंटे में आवारा कुत्तों को जन्नत पहुंचा देंगे, कॉलोनी का व्हाट्सएप चैट वायरल, NGO ने रायपुर SSP से कहा- हमले की साजिश हो रही

RAIPUR: राजधानी रायपुर में एक NGO ने रायपुर SSP को शिकायत सौंपी है। इसमें उन्होंने एक कॉलोनी के व्हाट्सएप चैट का जिक्र किया है। इस व्हाट्सएप चैट में कॉलोनी के कुछ लोग सड़क के आवारा कुत्तों को मार कर जन्नत पहुंचा देने की बात कह रहे हैं। NGO ने पुलिस से गुहार लगाई है कि पशु क्रूरता के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

NGO की शिकायत के मुताबिक, ये पूरा मामला अवंती विहार की एक सोसाइटी का है। सोसायटी के व्हाट्स एप ग्रुप में वहां के कुछ स्थानीय लोगों ने पहले आपस में बात कर कुत्तों के भौंकने और दौड़कर काटने की बातें की। फिर उनमें से एक मेंबर ने कहा की निगम वाले कुछ नही कर पाएंगे। इन कुत्तों का समाधान चार पहिया गाड़ी ही कर पायेगी।

एक मेंबर ने कहा की निगम वाले कुछ नही कर पाएंगे।

एक मेंबर ने कहा की निगम वाले कुछ नही कर पाएंगे।

‘आवारा कुत्तों को जन्नत पहुंचा देंगे’

चैट में कुछ मेंबर ने आपबीती भी बताई। अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उसे कुत्तों ने सुबह-सुबह अस्पताल जाते वक्त भौंकते हुए दौड़ाया। इसके बाद एक अन्य मेंबर ने कहा कि अगले 24 से 48 घंटे में उन कुत्तों को जन्नत पहुंचा दिया जाएगा जो सड़क छाप है। इस बात का चैट में कई लोगों ने समर्थन भी किया।

निगम का हेल्पलाइन नंबर भेज कर उसमें शिकायत करने की बात की।

निगम का हेल्पलाइन नंबर भेज कर उसमें शिकायत करने की बात की।

पार्षद ने कहा- 1100 नंबर पर फोन करें

इस व्हाट्स एप चैट में इलाके के पार्षद प्रमोद मिश्रा ने लोगों को निगम का हेल्पलाइन नंबर भेज कर उसमें शिकायत करने की बात की। साथ ही उन्होंने निगम के एक कर्मचारी का भी नंबर शेयर कर उनसे भी शिकायत करने को कहा है।

NGO ने की शिकायत

इस मामले में पीपल फॉर एनिमल नाम के NGO ने रायपुर एसएसपी संतोष सिंह से शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कॉलोनी के कुछ मेंबर पर डॉग्स को जान से मारने और उन पर हमला करने की साजिश रचने की बात कही है। NGO ने पुलिस से ऐसे लोगों को समझाइश देकर कार्रवाई करने की बात की है।

NGO मेंबर कस्तूरी का कहना है कि उन्होंने 3 दिन पहले इलाके से एक कुत्ते को भी रेस्क्यू किया है।

NGO मेंबर कस्तूरी का कहना है कि उन्होंने 3 दिन पहले इलाके से एक कुत्ते को भी रेस्क्यू किया है।

एक कुत्ते पर एसिड अटैक की भी बात

NGO मेंबर कस्तूरी का कहना है कि उन्होंने 3 दिन पहले इलाके से एक कुत्ते को भी रेस्क्यू किया है। जो बुरी तरह घायल था। उन्होंने आशंका जताई है कि जानवर को जिस तरह की चोट है और हड्डी गल गई है, इससे लग रहा है कि एसिड से अटैक किया गया है। अब उसकी मौत हो चुकी है।

NGO ने रायपुर एसएसपी संतोष सिंह से शिकायत की है।

NGO ने रायपुर एसएसपी संतोष सिंह से शिकायत की है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular