Tuesday, July 1, 2025

CG NEWS: महिला से सरेआम लूट… पति के साथ जा रही थी अस्पताल, सगे भाइयों ने छीना बैग; एक आरोपी गिरफ्तार दूसरे की तलाश जारी, 5 लाख के गहने और बाइक भी जब्त

RAIPUR: रायपुर में अपने पति के साथ हॉस्पिटल जा रही पत्नी लूट का शिकार हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। इस दौरान 2 युवक एक दोपहिया में नजर आए। पुलिस की जांच में पता चला दो सगे भाइयों ने वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने इस वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दूसरे की तलाश जारी है।

दरअसलस पीड़ित जोगिन्दर सिंह खटकर ने डी.डी.नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वो सालासार ग्रीन, सरोना रायपुर में रहता है। 8 दिसंबर 2023 की शाम करीब साढ़े 5 बजे स्कूटी पर अपनी पत्नी को बैठाकर गोल चौक स्थित अस्पताल जा रहे थे। उनकी पत्नी ने अपने हाथ में हैंडबैग रखा हुआ था, जिसमें सोने के गहने-जेवरात और मोबाइल फोन था।

इस बाइक से दिया था लूट को अंजाम।

इस बाइक से दिया था लूट को अंजाम।

हाइवे रोड पर हुई लूट

जोगिन्दर सिंह ने बताया कि वे डिडवानिया रिजेंसी के पास हाईवे रोड पर पहुंचे थे, तभी पीछे से दोपहिया पर सवार 2 अज्ञात युवक उनके करीब आए। उन्होंने पीड़ित की पत्नी के हाथ में रखे हैंड बैग लूट कर फरार हो गए। इस घटना के बाद डीडी नगर पुलिस एंटी क्राइम यूनिट के साथ मिलकर आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

लूट के सोने के जेवरात और मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिया है।

लूट के सोने के जेवरात और मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिया है।

लूट का आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद आरोपियों की पहचान न्यू राजेन्द्र नगर निवासी मनीष रोचलानी और उत्तम रोचलानी के रूप में की गई, जिस पर पुलिस टीम ने आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी मनीष रोचलानी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की। तब उसने अपने सगे भाई उत्तम रोचलानी का नाम उगला। दोनों ने मिलकर लूट को अंजाम दिया था।

5 लाख का समान जब्त

पुलिस ने आरोपी मनीष रोचलानी कब्जे से लूट के सोने के जेवरात और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। इसके अलावा वारदात में उपयोग होने वाली दोपहिया गाड़ी भी जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत 5 लाख रुपए है।


                              Hot this week

                              रायपुर : मोर गांव मोर पानी से मुंगेली बना जल संरक्षण की मिसाल

                              रायपुर: कभी जल संकट से जूझते गांवों के लिए...

                              रायपुर : #CGBusinessEasy एक्स पर देशभर में छाया, छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक पहल को जबरदस्त सराहना

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग-2 ने सोशल मीडिया पर अभूतपूर्व...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img