Sunday, April 27, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: रायपुर में सितंबर के 7 दिन नो नॉनवेज डे... धार्मिक आयोजनों...

CG: रायपुर में सितंबर के 7 दिन नो नॉनवेज डे… धार्मिक आयोजनों के चलते रोक; 7 सितंबर से अलग-अलग दिन बंद रहेंगी दुकानें और स्लाटर हाउस

रायपुर: सितंबर महीने में कई धार्मिक पर्व के चलते रायपुर में मांस बेचना प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए नगर निगम रायपुर में आदेश जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक 7 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक अलग-अलग दिन नॉनवेज बेचने पर रोक रहेगी। इस दौरान पशु वध गृह भी बंद रहेगें। इसके लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने भी निगम को निर्देश भी दिए है।

ये 7 दिन रहेंगे नो नॉनवेज डे

निगम के स्वास्थ्य उपायुक्त एके हालदार के मुताबिक 7 सितंबर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 12 सितंबर पर्यूषण पर्व का प्रथम दिवस, 19 सितंबर गणेश चतुर्थी, 20 सितंबर पर्यूषण पर्व का अंतिम दिवस, 25 सितंबर डोल ग्यारस, 28 सितंबर को अनन्त चतुर्दशी और 30 सितंबर को पर्यूषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा के अवसर पर रायपुर में पशु वध गृह एवं मांस- मटन बेचने वालों को दुकानों को बन्द रखना होगा।

इस दौरान रायपुर नगर निगम के सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षकों को निगरानी रखने के लिए कहा गया है। इसके बावजूद कोई दुकानदार मांस बेचते मिलता है तो उसका माल जब्त कर लिया जायेगा। साथ ही उसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular