Wednesday, October 29, 2025

              CG: छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई से कुछ नहीं होगा.. छापेमारी पर बोले CM भूपेश – कुछ होना नहीं है, परेशान कर रहे; भाजपा का हथियार है ED

              रायपुर: शुक्रवार को रायपुर में जारी ED की कार्रवाई से कुछ नहीं होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बात से आश्वस्त हैं कि इन जांचों से कुछ नहीं होने वाला। इन कार्रवाई को उन्होंने राजनीति से पूरी तरह प्रेरित बताया है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में रवाना होने से पहले उन्होंने ये बातें रायपुर पुलिस ग्राउंड के हैलीपैड पर कही है।

              CM भूपेश बघेल ने ED की छापेमारी पर मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए कहा-
              मैंने पहले ही कहा था कि ये चुनाव तक रहेंगे यहीं, चुनाव करा के जाएंगे। प्रदेश में चिटफंड घोटाले में लोगों का हजार करोड़ डूबा है। उसकी जांच नहीं कर रहे, हमारी पहली सरकार है देश में जो चिटफंड कंपनी की संपत्तियों को जब्त कर लोगों को उनके रुपए लौटाने का काम कर रही है। मगर हजारों करोड़ है हम सिर्फ कुछ करोड़ ही लौटा पाए हैं। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग हुई है, ईडी जांच करे, क्यों नहीं करते हैं, ये राजनीति उद्देश्य से मोटिवेटेड होकर काम कर रहे हैं।

              ED के छापे से कुछ नहीं होगा
              मुख्यमंत्री ने ED की जांच और छापों को लेकर कहा कि- मैं शुुरू से कह रहा हूं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा यहां लड़ नहीं पा रही है। लगातार बैठकें कर रहे हैं। यहां का प्रभारी बदल दिए, नेता प्रतिपक्ष बदल दिए, प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं। इनके पास अब एक यही हथियार है जिसके माध्यम में कार्रवाई करवा रहे हैं। ED के जरिए दुष्प्रचार करना, परेशान करना यही इनका काम है। इस पूरी कार्रवाई में होना- जाना तो कुछ नहीं है केवल परेशान करना है।

              बोरिया बिस्तर लेकर निकए गए
              मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- महाराष्ट्र में अब सेंट्रल एजेंसी की दबिश होती है क्या ? वहां जैसे ही सरकार बदली ताे जितनी भी सेंट्रल एजेंसी थी सब बोरिया बिस्तर बांध के निकल लिए हैं। अब चूंकि छतीसगढ़ में चुनाव है तो इस प्रकार से कर रहे हैं। इनका उद्देश्य यही है। पहले पं बंगाल में चला, फिर महाराष्ट्र में, कर्नाटक में चला। कुल मिलाकर स्थिर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास है जितना बदनाम कर सकते हैं बदनाम करो, ED के छापों से राजनेताओं को अफसर को डराने का काम किया जा रहा है।


                              Hot this week

                              रायपुर : अवैध खनिज परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, तीन वाहन जब्त

                              अवैध खनिज परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, तीन वाहन जब्तरायपुर:...

                              रायपुर : रोशनी की किरण बनकर आई प्रधानमंत्री आवास योजना

                              नियद नेल्ला नार ग्राम संतोषपुर के श्री लखमू ने...

                              Related Articles

                              Popular Categories