Rajnandgaon: राजनांदगांव जिला स्थित डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में लड़की से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लूट के मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है, वहीं मामले के दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी भूमिका जाम्बुलकर निवासी कुर्रूभाठ थाना डोंगरगढ़ में 10 मई को दोपहर करीब 12ः30 बजे साइकिल में डोंगरगढ़ से अपने घर जा रही थी। इस दौरान सामने की ओर से एक बाइक पर तीन बादमाश पास आए और लड़की को साइकिल सहित धक्का देकर गिरा दिए। इसके बाद लड़की के मोबाइल फोन और आधार कार्ड लूट कर फरार हो गए थे।
डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में पीड़िता के रिपोर्ट पर धारा 392, 34 का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग नए मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीम बना कर आरोपियों के पता तलाश में जुट गए। मुखबिर की सूचना पर आरोपी दीपक बाघमारे (21 साल) निवासी डोंगरगढ़ को पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपने दो साथी के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया।
(Bureau Chief, Korba)